Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मंदसौर जनसारंगी।
जिला अस्पताल में  डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) जिला चिकित्सालय मंदसौर में आईसीयू वार्ड एवं सेंट­ल ऑॅक्सीजन सेंटर की शुरूआत शनिवार से हो गई। विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ओर कलेक्टर मनोज पुष्प  ने इस महत्वपूर्ण यूनिट का शुभारम्भ किया।
मंदसौर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रहीं है। एक्टिव मरीजों की संख्या 400 पार हो चूकी है ऐसे में अब मंदसौर में आईसीयू कोविड वार्ड की महती आवश्यकता महसूस की जा रहीं है। हालांकि कोरोना संक्रमण शुरू होते ही जिला अस्पताल में  मेडिकल वार्ड को कोविड-19 के अंतर्गत सुसज्ज्ाित सुव्यवस्थित आइसोलेशन वार्ड के रूप में परिवर्तित करने का काम शुरू कर दिया गया था। लगभग 55 पलंगों का आइसोलेटेड ऑॅटो ऑॅक्सीजन, ऑॅटो सक्शन युक्त वातानुकूलित  इस वार्ड का निर्माण प्रारम्भ कर दिया गया था। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शनिवार का ेवरिष्ठ विधायक  यशपाल सिंह सिसौदिया तथा कलेक्टर मनोज पुष्प की मौजूदगी में वार्ड को प्रारम्भ किया गया। बताया जाता है कि इस वार्ड के प्रारम्भ होने से अब आक्सीजन की आवश्यकता वाले वाले मरीजों को भी तत्काल मंदसौर से महानगरों में रैफर नहीं किया जायेगा बल्कि उन्हें मंदसौर में ही समुचित उपचार मिल जाऐगा।
इस अवसर पर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने कहा कि मंदसौर जिले के लिए बहुत ही अच्छी उपलब्धि है। पुराने मेडिकल वार्ड को तैयार कर नया आईसीयू वार्ड को 12 बेड एवं सेंट­ल ऑॅक्सीजन के लिए तैयार किए गए हैं। इसमें हृदय रोग एवं गंभीर मरीजों को भर्ती किया जाएगा और उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जाएगा।
350 बेड सेंट­ल आक्सीजन और15 दिन में तैयार हो जाएगा
इस अवसर पर कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि इस वार्ड का शुभारंभ किया गया है, कल से इसे प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला चिकित्सालय में 150 तथा जीएनएमटीसी में 200 बेड सेंट­ल ऑॅक्सीजन तैयार किए जा रहे हैं, जो 15 दिन में पूर्ण किए जाएंगे। जिले में अक्टूबर तक प्राइवेट एवं शासकीय दोनों तरह के 500 बेड तैयार किए जाएंगे। वर्तमान में 18 बेड आइसोलेशन में, 24 बेड फीमेल मेडिकल वार्ड में तथा 12 स्पेशल आईसीयू एवं सेंट­ल ऑॅक्सीजन के बेड है जिनका आज शुभारंभ किया गया है तथा 150 बेड की तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जिन्हें शीघ्र ही सेंट­ल ऑॅक्सीजन के साथ प्रारम्भ किया जाएगा।
Chania