Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

दुपहिया पर ग्रामीण लेकर पहुंचे स्वास्थ्य केन्द्र, लगातार मिल रहे भू्रण नहीं पकड़े जा रहे आरोपी
मंदसौर जनसारंगी।
अफजलपुर थाने के ग्राम जोगीखेड़ा स्थित एक कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। तीन सप्ताह में यह दूसरी घटना सामने आई है।  इससे पहले 26 अगस्त को नाहरगढ़ थाने के ग्राम बिसनिया में नवजात बालिका का शव कूड़ेदान में मिला था। 18 दिन के भीतर ही दूसरी बार नवजात शिशु का शव मिलने की घटना ने साबित किया है कि आपराधिक मानसिकता वालों में अब कानून का खौफ नहीं रहा। सबसे बड़ी बात यह है कि शव ले जाने के लिए न वाहन नसीब हुआ और न ही कोई कर्मचारी, ग्रामीण बाइक पर शव को स्वास्थ्य केंद्र तक ले गए।
 आज सुबह ग्राम जोगीखेड़ा स्थित एक सार्वजनिक कुएं में नवजात का शव पानी में तैरते हुए दिखाई दिया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग का अमला मुस्तैद हुआ।  शव को बाहर निकाला गया। दरअसल कुएं  का पानी पीने के लायक नहीं था और मकान या अन्य निर्माण की जरुरत के लिए ही यहां का पानी इस्तेमाल किया जाता रहा है। अफजलपुर टीआई ओपी तंतवार ने  बताया  कि नवजात करीब 7 माह का था, हालांकि सब कुछ पीएम के बाद ही पूरी तरह से स्पष्ट होगा।सूचना आधार पर फिलहाल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है, महिला के बारे में पता लगाया जा रहा , जांच की जा रही है, स्थिति स्पष्ट  होने पर कानून की धाराओं में हत्या का केस दर्ज करेंगे।
शव को थैले में लाए स्वास्थ्य केंद्र
सुबह शव मिलने के बाद दोपहर में तंज कसने वाली तस्वीर भी सामने आई। शव मिलना एक जांच का विषय है, लेकिन मौत के बाद भी नवजात की उपेक्षा हुई। पीएम के लिए धुंधडका स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग या फिर पुलिस का वाहन तक नसीब नहीं हुआ। मौका मुआयना करने वाली पुलिस टीम ने ग्रामीण गोपाल पिता मांगीलाल से ही कह दिया कि खुद बाइक पर नवजात के शव को स्वास्थ्य केंद्र ले जाओ। गोपाल बाइक पर साथी के साथ थैली में नवजात के शव को स्वास्थ्य केंद्र ले गया।
केवल मर्ग कायम करने से नहीं चलेगा काम-विधायक
इधर शनिवार की घटना पर संज्ञान लेते हुए मंदसौर के वरिष्ठ विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने टिवट किया। मंदसौर जिले में नवजात शिशुओं के शव मिलने की लगातार घटनाएं शर्मनाक और चिंताजनक है। आज ग्राम जोगीखेड़ा थाना क्षेत्र अफजलपुर के कुएं से नवजात शिशु का शव मिलने की ह्रदय विदारक घटना ने मन आहत किया है। घिनौने कृत्य करने वाले अपराधी तक पुलिस प्रशासन को पहुंचाना चाहिए सिर्फ मर्ग कायम करने से काम नहीं चलेगा।
Chania