Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

हफ्ता वसूली के लिए युवक को पीटा,पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपियों को
मंदसौर जनसारंगी।
शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने हवा में पिस्टल लगाते हुए रेल्वे स्टेशन से बस स्टेण्ड की तरफ दोड़ लगा दी इससे पहले उन्होंने एक युवक को पीटा। उनके हाथ में पिस्टल देख रेल्वे स्टेशन से बस स्टेण्ड तक पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई, लोग घबरा गऐ, भय और दहशत का माहौल बन गया।  खबर लगते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद ओर सीएसपी नरेन्द्र सौलंकी भी कोतवाली पहुंचे और घटना की जानकारी। उधर सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला हफ्ता वसूली से जुड़ा है। तीनों बदमाशों पर पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
घटना शनिवार की दोपहर की है। रेल्वे स्टेशन क्षेत्र में  दो बाइक पर सवार होकर आए सन्नी उर्फ मोहसीन निवासी नयापुरा उम्र 32 साल , राहूल पिता राम उम्र 19 साल  और राहूल पिता लक्ष्मण सोलंकी उम्र 25 साल नरसिंहपुरा  पिस्टल लेकर वहां से गुजर रहे सोहेल पिता अनवर खान की तरफ दौड़े और रूपयों की मांग करते हुए उसके मुंह में पिस्टल लगाई ओर उसके साथ जमकर मारपीट की।  जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। बाद मे तीनों बाइक पर सवार होकर पिस्टल लहराते हुए बस स्टेण्ड की तरफ भाग निकले।सूचना मिलते ही पुलिस भी तत्काल अलर्ट हुई और आरोपियों की तलाश शुरू की। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया जिसमें आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई पल्सर बाईक के नंबर से पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली। बाईक राहूल की माता के नाम से दर्ज थी इसी आधार पर पुलिस ने चंद मिनटों में ही आरोपियों को धरदबोच लिया।  बाद में एएसपी मनकामना प्रसाद और सीएसपी नरेंद्र सोलंकी भी कोतवाली पहुंचे।  इधर सोहेल खान का कहना है कि वह सिर्फ सन्नी नामक युवक को जानता है। अन्य के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा साहेल का कहना है कि उसका आरोपियों से कोई विवाद नहीं है। उसके साथ बेवजह मारपीट की गई है। इधर बताया जाता है कि दोनों पक्षों में तीन दिन पहले भी कोई विवाद हुआ था। इधर पुलिस ने सख्ती से आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की। जिसमें पता चला कि आरोपियों द्वारा सोहेल से हफ्ता मांगा जा रहा था। पांच हजार रुपए प्रतिमाह देने की मंाग आरोपी कर रहे थे। एक दिन पहले भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद शनिवार को फिर सोहेल के साथ मारपीट की गई।सीएसपी नरेन्द्र सौलंकी ने बताया कि सूचना मिली थी स्टेशन रोड़ पर तीन युवकों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर हवा में पिस्टल लहराते हुए भाग निकले। तत्काल सीसीटीवी फूटेज देखे जिससे आरोपियों के बारे में सुराग हाथ लग गये इसी आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।घटना के कारणों के बारे में पुलिस पूछताछ कर रहीं है।  आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

Chania