Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

नसेडी के पौधे लगाकर जताया विरोध, सड़क बनाने की मांग की
मंदसौर जनसारंगी।
शहर के मध्य से गुजरने वाले राष्ट­ीय राजमार्ग पर कृषि उपज मंडी से लेकर पुलिस लाईन पेट­ोल पंप तक की पूरी सड़क खराब हो चूकी है। कई बार इस पर पेचवर्क भी किया गया लेकिन फिर भी चंद किलोमीटर की इस सड़क पर सैकडों गड्डे हैं। विधायक यशपालसिंह सिसोदिया   लगातार इस सड़क को बनाने की कोशिश भोपाल में कर रहे है, उनके पत्र पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने विशेष टीप लगाकर विभाग को भेजी लेकिन फिर भी अभी तक सड़क नहीं बनी। ऐसे में आज मंदसौर शहर के मध्य की इस महत्वपूर्ण सड़क के लिये कांग्रेस भी सड़क पर उतर आई और इस सड़क पर ही बैठ कर नारेबाजी करते हुए सड़क निर्माण किये जाने की मांग की इस दौरान उन्होंने बेशर्म के पौधे भी सड़क के किनारे लगाए।
बारिश के दिनों में बेदम हुई शहर की सडक़े हकीकत का आईना दिखा रही है। मुख्यमंत्री भले ही मालवा को लंदन बनाने का दावा करे या प्रदेश की सडक़ो को अमेरिका से भी अच्छा बताए  पर गङ्ढों में तब्दील हो चुकी सडक़े और उखड़ते डामर के साथ छलनी हो चुकी सडक़े आम लोगों के लिए हर दिन की मुसीबत का कारण  बनी हुई है। सडक़ो से गुजरने वाले वाहन चालको के साथ राहगीरों के लिए यह गङ्ढें खतरनाक बन चुके है। शहर में हर तरफ सडक़ो की सूरत एक जैसी हो चुकी है। बेहतर सडक़ के दावें शहर की सडक़ो को देख हवा हो रहे है। गड्डों से निकलती धूल भी परेशानी का कारण बन रही है। हम यहां बात कर रहे हैं कृषि उपज मंडीसे लेकर पुलिस लाईन पेट­ोल पंप चौराहा तक की सडक़ की। शहर से होकर गुजरने वाले इस राजमार्ग पर गङ्ढे नहीं, बल्कि गङ्ढों में राजमार्ग है। रोजाना इस रास्ते का उपयोग करने वाले लोगों के वाहन एक दो माह में ही सर्विसिंग मांग रहे हैं। ऐसे में ऑॅटो गैरेज पर वाहन को ले जाना मजबूरी बन गया है। पूर्व में विधायक यशपालसिंह सिसौदिया खुद इस जर्जर सडक़ की मरम्मत को लेकर लोगों के साथ आंदोलन कर चुके हैं। इसके बाद सरकार बदल गई, लेकिन सडक़ की हालत नहीं बदली, उन्होंने भाजपा सरकार के मुखिया शिवराजसिंह चौहान से भी इस सड़क को बनाने की मांग की, मुख्यमंत्री ने उनके पत्र पर विशेष टीप लिखकर विभाग को भेजी, विभाग ने कार्यवाहीं भी शुरू की लेकिन सड़क नहीं बन पाई इसके बाद बितों दिनों एक बार फिर विधायक श्री सिसोदिया ने मुख्यमंत्री को इस सड़क निर्माण का संज्ञान दिलाया ओर तत्काल निर्माण की मांग की।  लेकिन अभी भी सड़क निर्माण के आदेश नहीं हो पाए है। इसको लेकर आज कांग्रेस ने भी विरोध दर्ज कराया और मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता विरोध जताने के लिये मंदसौर पहुंचे और तत्काल इस सड़क का निर्माण किये जाने की मांग की । इस अवसर पर कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अजहर हयात मेव, अनिल बोराना, मल्हारगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, धुँधड़का ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर गोयल, मल्हारगढ़  ब्लाक कांग्रेस कार्यकारी  अध्यक्ष  तुलसीराम पाटीदार,कांग्रेस नेता अजित कुमठ, नारायणगढ़ नगर कांग्रेस अध्यक्ष,बाबू भाई मेवाती, मल्हारगढ अध्यक्ष विजेश मालेचा,  ब्लाक उपाध्यक्ष पप्पू भाई गुर्जर,  जिला सेवादल अध्यक्ष  अजीत सिंह सक्कतावत  मुलासिया, दिनेश गुर्जर, विधानसभा आईटीसेल अध्यक्ष लोकेश धाकड़ आदि उपस्थित थे।
इस मौके पर कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया ने कहा कि क्षेत्र में मंत्री, सासंद, विधायक सभी भाजपा के है वह भी कई बार इस सड़क से निकलते है पर उन्हें गङ्ढे दिखाई नही देते है,भाजपा का विकास अगर देखना है तो यह सडक काफी है, भाजपा सिर्फ विकास की बात करती है,जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष अजहर हयात मेव ने कहा कि कांग्रेस शासन काल मे इस सड़क का कार्य हुवा था आज भाजपा सरकार जो मिट्टी के ढेर पर खड़ी है वह सड़क के गड्डो में मिट्टी भरकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रही है जनसमस्याओं से इस सरकार का कोई सरोकार नही रह गया है। मल्हारगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि पिपलीया,नारायणगढ़ मल्हारगढ सहित क्षेत्र के किसान, व्यापारी के साथ ही आमजन रोजमर्रा के काम से मन्दसौर आते जाते है, ऐसे में  गुराड़िया नाके से लेकर महाराणा प्रताप चोराहे तक सड़क में बड़े बड़े गङ्ढे होगये है इससे जहा वाहनों में नुकसान होरहा है वही शरीर को भी नुकसान होरहा है पन्द्रह दिनों में अगर इस सड़क को नही सुधारा गया तो कांग्रेसजन उग्र आंदोलन करेगी।
पूरी सड़क गड्डों से पटी पडी है
कृषि उपज मंडी से लेकर पुलिस लाईन पेट­ोल पंप चौराहा तक मुख्य मार्ग पर दोनों और अनेक जगह गङ्ढें है। कही विकराल तो कही छोटे तो कुछ जगहों पर सडक़ के ऊपरी सतह से डामर की परत ही उखड़ चुकी है। 6 किमी तक इस सडक़ पर देखेगें  तो 100 से ज्यादा जगहों पर गङ्ढें हो चुके है। जो बड़े होने के साथ हादसो का कारण बन सकते है। इसके अलावा करीब सवा सौ से ज्यादा जगहों पर छोटे गङ्ढें है। तो करीब एक दर्जन जगह ऐसी है जहां सडक़ की ऊ परी परत से डामर उखड़ रहा है। गङ्ढों से भरी और जर्जर सडक़ हर जगह आम लोगों के लिए मुसीबत का कारण बनी हुई है।


Chania