Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

सीतामऊ जनसारंगी।
पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ चौधरी की अगुवाई में जिले की पुलिस लगातार अपराधों पर लगाम और अपराधियों की धरपकड़ कर रहीं है।इसी कड़ी में पुलिस ने सीतामऊ थाना क्षेत्र के साताखेड़ी चौकी पुलिस ने 7 पेटी कच्ची शराब के साथ 1 आरोपी को मौके से रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
इस आश्य की जानकारी देते हुए सीतामऊ थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह  सौलंकी ने बताया कि  मुखबीर से सूचना मिली कि चंबल नदी के पास मे रविंद्रसिंह राजपूत निवासी धतुरिया के खेत पर कोई व्यक्ति राजस्थान की अवैध शराब किसी को देने वाला है।सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तभी   धतुरिया गांव से रविंद्रसिंह राजपूत के खेत पर एक मोटर सायकल लेकर एक व्यक्ति मुखबीर सुचना के अनुरूप ही बताये स्थान पर पहुंचा जहां पर एक व्यक्ति पहले से दो बोरे में शराब लिये दुसरी तरफ खड़ा था, दोनो व्यक्ति मोटर सायकल से दोनो बौरे मोटरसायकल पर दोनो तरफ रस्सी सें बांधकर वापस धतुरिया गांव तरफ जाने लगे तभी दोनों को पुलिस द्वारा रोका गया, पुलिस को देखकर पीछे बैठा व्यक्ति भूपेन्द्रसिंह पिता रविन्द्रसिंह राजपूत निवासी धतुरिया कूदकर भागकर झाडियाें में जाकर गायब हो गया । लेकिन भंवरलाल पिता रामाजी  उम्र 32 निवासी धतुरिया पकडा गयाऔर उसके कब्जे से  एक बौरे में 3 पेटी व दूसरे बौरे में 4 पेटी प्लेन शराब के भरे कार्टुन प्रत्येक कार्टुन में 48-48 क्वार्टर, कुल 336 क्वार्टर प्रत्येक क्वाटर 180 मिली् क्षमता का (करीबन 60 बल्क लीटर शराब ) भरी होना पायी।  पुलिस न{ शराब जप्त की और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Chania