Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

केवल तीन बार हार-जीत का अंतर 10 हजार से ज्यादा, बाकी में 7 हजार से कम, पिछली बार केवल 350 वोट से जीत
मंदसौर जनसारंगीं।

सुवासरा विधानसभा के उपचुनाव में इस बार साढ़े 17 हजार नए मतदाता जूडे है यानी इस बार सुवासरा की जीत-हार में युवा यानी नए मतदाता अहम् भूमिका निभाएगे । क्योंकि यह विधानसभा ऐसी है जहां पिछले 13 चुनावों में ही जीत-हार का अंतर 10 हजार से उपर गया है बाकी के चुनाव में हार-जीत 7 हजार से कम मतों की रहीं है तथा पिछला विधानसभा चुनाव तो वर्तमान में प्रदेश सरकार के मंत्री हरदीसिंह डंग ने केवल साढ़े 3सौ वोटों से जीता था। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहीं मतदाता हार जीत तय करेंगे। अब युवाओं को शिवराज भाते हैं या उनकी पसंद कमलनाथ होगे। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
सुवासरा उपचुनाव के लिए भाजपा ने कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग को और कांग्रेस ने राकेश पाटीदार को अपना प्रत्याशी बनाया है। इधर चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां पूरी हो गई है। चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही उपचुनाव 2020 के लिए मंदसौर जिला निर्वाचन कार्यालय ने मतदाताओं की अंतिम सूची पर मोहर लगा दी है। 1 जनवरी 2018 को जारी सूची की तुलना में 6 अक्टूबर 2020 वाली इस अपडेट सूची में 17 हजार 688 नए नाम जुड़े हैं। ये सभी मतदाता 18 से 20 साल की आयु के बीच हैं और विधानसभा में पहली बार मतदान करेंगे। अब सुवासरा उपचुनाव में दर्ज कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 60 हजार 455 हो गई है। जो साल 2018 जनवरी की स्थिति में 2 लाख 42 हजार 767 ही थी। सीतामऊ एसडीएम बिहारीसिंह ने बताया अंतिम सूची में 6 अक्टूबर 2020 तक के नाम जोड़े गए, जिसे अंतिम रूप दे  दिया है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा कीउपचुनाव के संबंध में सीतामऊ  एसडीएम श्री सिंह ने बताया दर्ज 2 लाख 60 हजार 455 मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 33 हजार 350 है। महिला मतदाता 1 लाख 27 हजार 100 हैं, इसी तरह अन्य श्रेणी में 5 मतदाता हैं। एसडीएम ने बताया 7 फरवरी 2020 के बाद से अब तक की स्थिति में भी देखा जाए तो 984 नाम बढ़े हैं। पोलिंग बूथ 388 रहेंगे।
युवाओं की रूची शिक्षा में
जो साढ़े सत्रह हजार से ज्यादा युवा मतदाता सूची में जुड़े है। उनकी आयु 18 से 20 वर्ष है। इस उम्र में विकास या सरकार की उपलब्धी से ज्यादा रुचि शिक्षा के क्षेत्र में होती है। माना जा रहा है कि क्षेत्र में शिक्षा का स्तर युवाओं के मतदान का आधार बन सकता है। कुल मिलाकर हार-जीत अब इन युवाओं के हाथ में ही है।
2018 जनवरी की स्थिति में ये समीकरण थे
निर्वाचन कार्यालय ने साल 2018 जनवरी में सुवासरा विधानसभा के मतदाताओं की जो सूची जारी की थी, उसकी बात करें तो कुल मतदाता 2 लाख 42 हजार 767 थे। जिसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 25 हजार 552 है। महिला मतदाता 1 लाख 17 हजार 211 है। अन्य मतदाताओं की संख्या 4 है। साल 2018 के चुनाव में हरदीपसिंह डंग कांग्रेस उम्मीदवार होकर 350 मतों से जीते थे, चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम पाटीदार हारे थे। डंग इस बार भाजपा प्रत्याशी हैं, इधर कांग्रेस ने नए चेहरे राकेश को मौका दिया है।
16 अक्टूबर तक नामांकन जमा हो सकेंगे
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार 16 अक्टूबर तक नामांकन भरे जा सकेंगे। 17 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच होगी। नाम निर्देशन पत्र वापसी की अंतिम तारीख 19 अकटूबर तय की है। 3 नवम्बर को मतदान होगा। मतगणना 10 नवम्बर को होगी।
Chania