Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

भोपाल   । मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तारीख नजदीक आते ही सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। दोनों प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नारियल वाले बयान पर अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 'मैं जेब में नारियल लेकर घूम रहा हूं, कोई शैंपेन की बोतल थोड़ी न लेकर घूम रहा हूं। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि नारियल हमारा संस्कार है। पवित्रता का प्रतीक है। हर शुभ कार्य में उपयोग में लाया जाता है।' शिवराज भोपाल से अशोकनगर जाते वक्त स्टेट हैंगर पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक चुनावी सभा में कहा था कि सीएम शिवराज अपने साथ नारियल लेकर चलते हैं और जहां मौका मिलता है वहां इसे फोड़कर नई घोषणा कर देते हैं। शिवराज अब तक 17 हजार घोषणाएं कर चुके हैं। लेकिन वे यह नहीं समझ रहे हैं कि अब घोषणाओं से कुछ होने वाला नहीं है।
'प्रदेश में विकास के कार्य कमलनाथ ने ठप किए'
सीएम शिवराज ने कहा कि नारियल हम भगवान को अर्पित करते हैं, मेरी जनता ही मेरा भगवान है। उन्होंने कहा कि 'कमलनाथ ने विकास के जो काम ठप कर दिए थे, उसे हमारी सरकार ने फिर चालू कर दिए हैं। अब हम विकास के कार्य कर रहें तो इन्हें तकलीफ हो रही है और कुछ नहीं मिल रहा तो कह रहें कि हम नारियल लेकर चलते हैं। नारियल सेवा का प्रतीक है। मैं नारियल लेकर चलता हूं, कोई शैंपेन की बोतल तो लेकर नहीं चलता हूं।'
'झूठे चुनावी नारियल फोड़कर पवित्रता के प्रतीक का मजाक मत उड़ाइए'
शिवराज के बयान का कमलनाथ ने जवाब देते हुए कहा कि 'शिवराजजी, आपने ठीक कहा कि नारियल पवित्रता का प्रतीक है, सेवा का प्रतीक है, इसका उपयोग हम पूजा में करते हैं। इसीलिए तो मैं कहता हूं कि आप झूठे चुनावी नारियल फोड़कर पवित्रता के प्रतीक इस नारियल का मजाक मत उड़ाइए, इसे गुमराह और भ्रमित करने वाली राजनीति का हिस्सा मत बनाइये। मुझे खुशी होती यदि आप 15 वर्ष जेब में नारियल लेकर चलते लेकिन आप तो सिर्फ चुनाव में ही नारियल लेकर चलते हैं। उसे कहीं भी फोड़ देते हैं, उससे मुझे आपत्ति है।'
'मुझे उस समय भी खुशी होगी जब आप लोकार्पण के नारियल फोड़ेंगे, आप तो चुनाव को देखते हुए सिर्फ झूठे भूमिपूजन और शिलान्यास के नारियल फोड़ रहे है, जैसे आपने पिछले 15 वर्ष फोड़े। जिन 13 हजार किलोमीटर की सड़कों के लोकार्पण का आप जिक्र कर रहे हैं, जरा प्रदेश की जनता को यह भी बता दीजिए, क्या यह सड़कें आपकी सरकार ने बनाई हैं, क्या इसकी शुरुआत आपने की थी?'

Chania