Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म


सुवासरा और शामगढ़ में आयोजित मंडल सम्मेलनों में बोले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव

शामगढ़ । कांग्रेस के लोग देश के सैनिकों के शौर्य पर सवाल उठाते हैं। ये भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाने वालों की पीठ थपथपाते हैं।  राष्ट्रविरोधियों, देश के आतंरिक दुश्मनों का साथ देने वाली कांग्रेस को हमें चुनाव में मतदान की शक्ति से खत्म करना है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को सुवासरा एवं शामगढ़ के मंडल सम्मेलनों में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।

हम ‘चलो-चलो’ के लिए कुर्सी पर नहीं बैठे

श्री विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय जब भी कोई जनप्रतिनिधि तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने से विकास की बातें करता, तो वो कहते थे पैसा नहीं है, चलो-चलो। लेकिन हम इस चलो- चलो के लिए कुर्सी पर नहीं बैठे हैं। हम जब भी सरकार में आए हैं, तो देश और प्रदेश आगे बढ़े हैं। हम सबका साथ और सबका विकास करते हैं। उन्होंने कहा कि समाज की सेवा और देश की सेवा भारतीय जनता पार्टी का मिशन है और ऐसी पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते हम सब पर भी बड़ी जिम्मेदारी है।

हमने जो कहा,  वो किया

श्री विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार वादे करके भूल जाने वाली सरकार नहीं है, बल्कि हमने जब जो कहा है, उसे पूरा भी किया है। कश्मीर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। धारा 370 देश पर एक कलंक थी और भारतीय जनता पार्टी शुरू से इसे हटाने की बात करती रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार ने धारा 370 को हटा दिया। अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमिपूजन हो चुका है। नागरिकता संशोधन कानून, तीन तलाक विरोधी कानून के रूप में पार्टी ने अपने वादों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के वादे पर भी पूरी गंभीरता से काम कर रही है और हाल में बनाए गए कृषि कानून इस दिशा में बड़े कदम हैं।

भूल सुधारने का अवसर हैं चुनाव

श्री विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजयसिंह बहुत चालाक हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव के समय इन्होंने पार्टी का वचन पत्र सिंधिया जी के हाथ में थमा दिया, लेकिन जब सरकार बनी, तो कमलनाथ खुद मुख्यमंत्री बन गए। दिग्विजयसिंह ने ट्रांसफर उद्योग खोल दिया।  श्री विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश की जनता ने 15 महीनों के लिए कांग्रेस की सरकार को बिठाकर देख लिया। ये एक भूल थी और आने वाले चुनाव में हमें इस भूल को सुधारना है। श्री विजयर्गीय ने कहा कि हरदीपसिंह डंग भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर सही ट्रेन में बैठ गए हैं। अब उन्हें चुनाव जिताकर हमें उनकी मंजिल तक पहुंचाना है, जिसके लिए हर कार्यकर्ता संकल्पित होकर काम करे।

सुवासरा में मंच पर प्रदेश के पूर्व महामंत्री और किसान नेता बंशीलाल गुर्जर, वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा, सांसद सुधीर गुप्ता, मनासा विधायक माधव मारु, मन्दसौर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया,देवीलाल धाकड़, पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार, भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका गोस्वामी, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सुराणा,अनिल कियावत, तेजपाल सिंह शक्तावत,रामगोपाल काला,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निर्मला गुप्ता,राजेन्द्र जैन, नगरपालिका अध्यक्ष राम कोटवानी,राजेश चौधरी,विट्ठल सेठिया,कृष्णकांत रत्नावत, जगदीश सोनी भंवर लाल शर्मा, राजेश सेठिया गरोठ, अर्जुन सोनी, ओम प्रकाश यादव, सतीश खुराना, देवीलाल पाटीदार, रणजीत सिंह चौहान आदि मौजूद थे।

Chania