Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

 राष्ट्रीय करणी सेना ने सुवासरा में होने वाली बैठक के लिए किया जनसंपर्क व  सभी को आमंत्रित*।
 मंदसौर / श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मंदसौर द्वारा रविवार को सुवासरा में एक महत्वपूर्ण बैठक 15 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर एवं प्रदेश के अन्य सभी पदाधिकारी के साथ ही कई जिलों के जिला अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे । बैठक में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा कई विशेष मुद्दों पर चर्चा भी की जाएगी, इसी बैठक को लेकर आज रविवार को करणी सेना मंदसौर द्वारा शामगढ़, गरोठ व भानपुरा का दौरा किया गया जिसमें कुरावन, रामखेड़ी ,एरिया ,सोनगढ़ , बलोदा, भानपुरा में करणी सेना की टीम मंदसौर द्वारा संपर्क किया गया व सभी को 15 अक्टूबर सुवासरा में होने वाली बैठक के लिए आमंत्रित किया गया | आज के तैयारियों के दौरे में  करणी सेना के प्रदेश कोषाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह  मुंदडी ,मंदसौर जिला संगठन मंत्री विजेंद्रपाल सिंह सिसोदिया ,जिला स्वास्थ्य प्रभारी यदुराज सिंह चंद्रावत, जिला सह मीडिया प्रभारी कृष्णपाल सिंह ताजखेड़ी, गरोठ तहसील अध्यक्ष तवर सिंह   तहसील उपाध्यक्ष गरोठ इंद्रराज सिंह, महीपत सिंह, प्रीतम सिंह जी, गजेंद्र सिंह देवरियाविजय एवं अन्य कई करणी सैनिक मौजूद रहे |

Chania