Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर जनसारंगी।
प्रदेश की सबसे बडी मंदसौर कृषि उपज मंडी में मंडी प्रशासन द्वारा तीन पहिया वाहनों को चलाने की अनुमति नहीं देने के विरोध में बुधवार को वाहन चालकों ने मंडी में प्रदर्शन किया और वाहनों को चलाने की अनुमति मांगी।
वाहन चालकों ने कहा कि मंडी में चार पहिया लोडिंग, बोलेंरों, ट­ेक्टर इत्यादि वाहन आ रहे है लेकिन इन वाहनों द्वारा किसानों से जितने पैसे लिए जाते है उससे आधे से भी कम में तीन पहिया वाहन चालक किसान का माल लेकर आते है बावजूद इसके मंडी में इन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया है जबकी तीन पहिया वाहन परिवहन विभाग से पंजीकृत है, बीमा, फिटनेस, पौल्युशन कार्ड सबकुछ है फिर भी इन वाहनों को मंडी में बंद कर दिया गया है जिसके कारण सैकडों लोडिंग चालकों की रोजी रोटी प्रभावित हो जाएगी। उनका कहना था कि लॉक डाउन के कारण पहले ही लोडिंग चालकों के आर्थिक हालात खराब है वाहनों की किश्ते समय पर नहीं भर पा रहे है जैसे तैसे घर चला रहे है ऐसे में यदि मंडी में वाहनों को बंद कर दिया जाएगा तो उनके लिए तो परिवार को पालना भी मुश्किल हो जाएगा।
इनका कहना
मंडी प्रशासन ने मंडी में चार पहिया वाहनों को चलाने की अनुमती दी है लेकिन तीन पहिया वाहनों को बंद कर दिया जबकी हमारे वाहन परिवहन विभाग से पंजीकृत है। पहले ही हम लॉक डाउन के कारण परेशान थे अब मंडी वाहनों को बंद कर देगी  तो परिवार कैसे चलाऐगें। जबकी बोलेरो, पिकप, ट­ेक्टर सभी 15 सौ रूपए लेकर चला रहे है । हमारी मांग है लोडिंग चलने चाहिए।
अनोखिलाल डगवार
मंडी में लोडिंग तीन पहिया वाहन को चलाने के लिए मना कर दिया है। पहले से ही लॉक डाउन के कारण हम परेशान है गाडियों की किश्ते देने के लिए पैसे नहीं है। अब मंडी में वाहन चलाकर रोजगार चला रहे है । इसमें किसान का भी फायदा है क्योंकि पिकप, ट­ेक्टर ज्यादा पैसे लेते है हम कम पैसे लेकर चला रहे है।
मो.यूसुफ

Chania