Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

निष्पक्ष, उच्चस्तरीय जांच कर प्रकरण समाप्त करें
मंदसौर जनसारंगी।

 सुवासरा विधानसभा चुनाव के दौरान सीतामऊ पुलिस द्वारा जिला कांग्रेस अध्यक्ष  नवकृष्ण पाटील सहित अन्य नेताओं पर दर्ज पुलिस प्रकरण को लेकर के जिला कंाग्रेस का प्रतिनिधि मंडल जिला पुलिस अधीक्षक से मिला। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने एसपी सिद्दार्थ  चौधरी से मुलाकात कर दर्ज प्रकरण  पर अपना विरोध दर्ज करवाया और साफ कहा कि टीआई ने व्यक्तिगत द्वेषता के कारण मनघडंत कहानी बनाकर प्रकरण दर्ज किया है जिसकी उच्चस्तरीय जांच कर प्रकरण को समाप्त किया जाए।
      श्री रातडिया ने इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर उपस्थित इलेक्ट­ानिक्स मिडीया से चर्चा करते हुये कहा कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री पाटील के पास वाहन क्रमांक एमपी 14 सीसी 1207 के उपयोग के लिए सीतामऊ रिर्टथ्नंग  ऑफिसर ने 1 से 3 नवम्बर के लिए अनुमति दे रखी थी लेकिन सीतामऊ टीआई ने उस अनुमति को ना मानते हुए पाटील को जबरन थाने ले गए और उनके और साथियों पर अनेक धाराओं में केस बना दिया। कांग्रेसजनों ने कप्तान को अवगत कराया कि उक्त पुलिस अधीकारी व्यक्तिगत द्वेषता रखते थे क्योकि पाटील ने उसी अधिकारी के अनुचित व्यवहार को लेकर उच्च अधिकारिों को अवगत कराया था। यही वजह रहीं की टीआई सोनी ने पाटिल के साथ दर्ुव्यव्हार किया और जबरन विवाद खडा करने की कोशिश की। जबकि चुनाव के दौरान मंदसौर जिले में राजनैतिक रूप से सौहाद्रपूर्ण वातावरण रहता है, साथ ही प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियो द्वारा भी चुनाव के दौरान पूर्व में इसी प्रकार का आचरण किया जाता रहा है लेकिन सीतामऊ  टीआई ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री पाटील पर शासकिय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज करना उनकी कार्यप्रणाली व निष्पक्षता पर सवाल खडे करता है। इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्षगण अनिल बोरोना,शेलेन्द्र बघेरवाल, अजहर हयात मेव, प्रदेश कांग्रेस महामंत्रीगण महेन्द्रसिंह गुर्जर, परशुराम सिसोदिया, मल्हारगढ ब्लॉक कंाग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, सीतामउ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह पंवार, अजा विभाग जिलाध्यक्ष  तरूण खिंची, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी, सदभावना प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रफत पयामी, पूर्व मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष  रफीक गल्ला, पार्षद प्रतिनिधि सादीक गौरी उपस्थित थे।

Chania