Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म


मंदसौर जनसारंगी।
 एक बार फिर यशोधर्मन नगर पुलिस ने टीआई जितेन्द्र पाठक की अगुवाई में आईपीएल सटोरियों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने गुराडिया बालाजी मंदिर के पास से दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। मामले में दो की तलाश पुलिस को है। मौके से चौपन हजार से ज्यादा नकदी, 18 लाख से ज्यादा का हिसाब किताब, मोबाइल और कार जब्त की गई है। पकड़े गए दोनो सटोरिए मंदसौर नगर पालिका की पूर्व पार्षद के पति और नीमच के अविक अंधे को लाइन देते थें। पुलिस इन दोनो की तलाश कर रहीं है।
पुलिस ने बताया कि मुखबीर सूचना पर दबिश दी गई। जिसमें गुराडिया बालाजी मंदिर बायपास रोड के पास मंदिर के सामने एक सफेद रंग की इको स्पोर्ट कार एमपी 14 सीसी 2344  खडी मिली। जिसके अंदर की लाइटे जल रही थी। ड­ायवर सीट पर बेठे व्यक्ति ने अपना नाम सतीश पिता रुपकुमार रोचवानी आयु 27 वर्ष निवासी पारख कालोनी स्टेशन रोड मंदसौर होना बताया। यह कॉपी में हिसाब लिख रहा था तथा पास मे बैठे व्यक्ति ने अपना  नाम लवी पिता राजेंद्र शर्मा आयु 30 वर्ष निवासी 17 गांधीनगर मंदसौर बताया जो मोबाइल पर 20-20 आईपीएल क्रिकेट मैच मुंबई ईंडियन विरुध्द दिल्ली केपीटल्स के खिलाडीयों, मैच के ओवर एवं टीम के हार-जीत के परिणाम पर रुपयों से हार जीत का सट्टा लिखवा रहा था।  उसके पास एक मोबाइल सेमसंग कंपनी मोबाइल जब्त किया गया।  जिसके वाटसएप को चेक करते उसमें आईपीएल 20-20 का लेनदेन का हिसाब मिला। जिसमें संदीप मंडोवरा डी.के.वाय. निवासी गोल चौराहा मंदसौर मोबाइल  पर ग्राहक की लीमिट देना तथा अविक उर्फ अंधा गोयल निवासी नीमच के मोबाइल पर उतारने का रिकार्ड पाया गया। लवी शर्मा से पचास हजार रुपए  तथा सतीश से रोचवानी 4,700 रू. नगदी एवं लेन-देन का हिसाब लिखी हुई कापी मिली। जिसमें लवी शर्मा तथा सतीश दोनो के द्वारा आईपीएल का सटटा लगवाने एवं उतारने का दिनांक 25सितम्बर-2020 से 05 नवम्बर-2020 तक का करीब 18 लाख रुपये का हिसाब लिखा पाया गया। दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि व्हाटसएप कॉल से आरोपी अविक गोयल उर्फ अंधा एवं संदीप मंडोवरा को नंबर देकर लाईन दिलवाता है तथा बीच में 03 से 04 प्रतिशत का कमीशन लेता है। सट्टा खेलने तथा खेलाने वाले लोग आरोपी लवी शर्मा से संपर्क करते है जो उनके नंबर अविक गोयल और संदीप को देता है जो खेलने वालों को आई.डी. और बैलेंस एप पर देते है। जब आरोपी लवी शर्मा को पकडा तब उसके मोबाईल में 50 हजार रू. का बैलेंस  आई.डी. में था तथा 10 हजार रू. मुंबई इंडियंस की जीत पर दांव में लगे हुए पाये गये। शेष आरोपी अविक गोयल उर्फ अंधा एवं संदीप मंडोवरा की शीघ्र  गिरफ्तारी  की जाकर आगे की लिंक पर जांच की जावेगी। आरोपी लवी पर पूर्व में भी सट्टे के प्रकरण दर्ज है।

Chania