Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

नीमच के 6 सटोरिए सोनकच्छ मे गिरफ्तार,किंग की तलाश
26 लाईन का हाईटेक ब्रीफकेस,45 मोबाईल, 2 लेपटॉप एवं अन्य इलेट­ानिक सामग्री,दो चारपहिया वाहन  सहित 1 लाख 5 हजार रूपये नकदी जप्त
उज्जैन जनसारंगी।
 एसटीएफ टीम  ने  आईपीएल सट्टा पकडने में बडी सफलता हासिल की है, नीमच का सटटा किंग हरप्रितसिंह सलूजा उर्फ कोमल सरदार के गुर्गों र्को सोनकच्छ के पास एक ढाबे के कमरे में आईपीएल सट्टा संचालित कर रहे थे। छह लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है, ये सभी निवासी नीमच के है। मुख्य सरगना सरदार हरप्रितसिंह सलूजा भूमिगत हो गया है। एसटीएफ की टीम ने इनसे जुडे हुए सटोरियों की धरपकड शुरू कर दी है। जैसे ही एसटीएफ के हत्थे चढने की जानकारी मिली तो नीमच के सटोरियों में हडकंप मच गया है।
पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. मनीष खत्री के मार्गदर्शन मे उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना रावत एवं निरीक्षक दीपिका शिन्दे के नेतृत्व में एस.टी.एफ.इकाई उज्जैन को लाखों रूपये काआईपीएल का सट्टा पकडने में सफलता मिली। बताया जाता है कि सनराईजर हैदराबाद एवं रॉयल चैलेंज बैंगलौर के बीच आबुधाबी मे चल रहे आईपीएल क्रिकेट मेच के संबंध में एस.टी.एफ. उज्जैन को मुखबिर से सूचना मिली कि नीमच के सटोरिये रितेश और जाहिद अपने अन्य साथियों के साथ सोनकच्छ के पास पप्पू एण्ड पप्पू ढाबेके कमरा नंबर 210 में आईपीएल का सट्टा ले रहे है। उक्त सूचना कि तस्दीक हेतु एस.टी.एफ. उज्जैन की टीम द्वारा पप्पु एण्ड पप्पु रिसार्ट सोनकच्छ के कमरा नम्बर 210 मे घेराबन्दी कर दबिश दी गई जो व्यक्ति कमरे मे इलैक्ट­ानिक ब्रिफकेस,माइक,मोबाईल,लेपटॉपएवं अन्य इलेक्टि­क सामग्री एवं सट्टा पर्ची के साथ मोबाईल जंक्शन के माध्यम से सट्टा लेते हुये मिले।  पूछने पर उन्होने अपना नाम रितेश जैन, ब्रजेश जैन, इसरार शेख, जाहिद कादरी, सुनील गोयल एवं प्रशान्त जसवानी सभी निवासी नीमच बताया ।  पूछताछ में उनके द्वारा अंको पर हारजीत का दाव लगाकर रूपयों कालेन-देन कर आईपीएल का सट्टा लिखना बताया। आरोपियों के कब्जे से लाखों रूपये का सट्टे का हिसाब मिला है। आरोपियों से दो चार पहिया वाहन कमांक एमपी-44-सीए-7290 (होण्डा डब्ल्यू आर वी), एमपी-44-सीए-7047(फोर्ड फिगो), एक लाख पांच हजार रूपये नगदी, मोबाईल जक्शन बॉक्स, 45 मोबाईल, दो लेपटॉप, केल्कुलेटर,पेन ड­ाईव एवं अन्य सामान जप्त हुआ है। आरोपियों से जप्त मोबाईल जंक्शन बॉक्स में एकसाथ 26 मोबाईलों को कनेक्ट कर 26 लाईन एक साथ चलाई जा रही थी। आरोपी रितेश द्वारा उक्त ब्रिफकेस को ऑॅपरेट किया जाता है। जिस पर आने वाले कॉल्स से लिखाए गए सट्टे के हिसाब को रितेश, इसरार एवं सुनील द्वारा हाथ से कागज पर लिखा जाता था। हाथ से लिखे हिसाब को आरोपी जाहिद एवं प्रशांत द्वारा लेपटॉप पर पेन-ड­ाईव से सॉफ्टवेयर के माध्यम से सट्टा लगाने वाले लोगो के अकाउन्टस में लेख किया जाकर रिकार्ड का संधारण किया जाता है। उक्त हिसाब के माध्यम से लोगो से लेनदेन किया जाता है। आरोपी रितेश एवं बृजेश पूर्व में भी थाना बघाना जिला नीमच में क्रिकेट के सट्टे में बंद हो चुके है। आरोपियों द्वारा उक्त सट्टे का व्यापार किनसे लिया जा रहा था और कहां उतारा जा रहा था इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Chania