Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

जिले में कई युवाओं ने उठा रखा रक्तदान का बीड़ा
मंदसौर जनसारंगी।
 जिले मेें तीन सौ से अधिक युवा रक्तदान की मुहिम से जुड़े हुए है। आधा दर्जन से अधिक सामाजिक संस्थाओं, संगठन और सैकड़ों युवा रक्तदान के लिए अवसर तलाशते हैं। अपने आराध्य देव का जन्मोत्सव, त्योहार या फिर परिवारों में खुशी का अवसर रक्तदान कर मनाया जा रहा है। जिले में 300 रक्तदाता तो ऐसे हैं, जो 365 दिन आधी रात को भी फोन करने पर रक्तदान के लिए दौड़े चले आते हैं।
जिले में एक दर्जन से अधिक रक्तवीर 50 से अधिक बार रक्तदान भी कर चुके हैं। यही वजह है कि पिछले कुछ वर्षों में मंदसौर जिले में रक्त के अभाव में किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई हैं। जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा फेसबुक पर बनाए गए पेज ब्लड ऑन कॉल का नेटवर्क पूरे देश में फैल चुका है। देश के विभिन्न शहरों के 5 हजार से अधिक लोग पेज से जुड़े हैं। देश के किसी भी कोने में मरीज को रक्त की जरूरत होने पर इसी पेज के यूजर्स व्यवस्था कर देते हैं। सामाजिक संस्थाओं रेडक्रॉस संगठनों तथा अस्पताल प्रबंधन ने रक्तदाताओं की लिस्ट व ग्रुप तैयार कर रखे हैं। जैसे ही किसी मरीज को रक्त की जरूरत होती है, संबंधित गु्रप वाले व्यक्ति के पास सूचना पहुंचते ही रक्तदाता अस्पतालों में आ रहे हैं।
रक्तदान को बनाया जीवन का हिस्सा
जिले में एक दर्जन से अधिक लोग ऐसे हैं, जो कई वर्षो से रक्तदान कर रहे है। यशवंत प्रजापति अभी तक 150 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं। डॉ. राघवेंद्रसिंह तोमर, डॉ. यू मीन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एसएम जैन 50 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं। सोशल मीडिया के जमाने से पहले इन लोगों ने रक्तदान करने के साथ ही पोस्टकार्ड लिखकर भी लोगों को इस संबंध में जागरूक किया।
ये संस्थाएं व संगठन रहती हैं आगे
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, रेडक्रॉस सोसायटी, महावीर फतेह करे बालाजी गु्रप, श्रीराम सेना, मदद मंदसौर, राजकुमार सोनी सेवा संस्थान, मारवाड़ी युवा मंच, वैश्य सम्मेलन जैसी संस्थाएं और संगठन हैं, जो जरूरत पडऩे पर हर समय तैयार रहते हैं। इसके अलावा अस्पताल के प्रभारी प्रबंधक हिमांशु यजुर्वेदी के पास 300 से अधिक ऐसे युवाओं की लिस्ट है, जो सूचना मिलते ही दौड़े चले आते हैं।
बच्चों को लिया गोद
जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ हिमांशु यजुर्वेदी ने जिले के करीब ४५ थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों को गोद लिया है। जिसमें हर माह लगने वाले उनके खून की जिम्मेदारी अब खुद निभाएंगे। ब्लड उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी हिमांशु ने ले ली है। डॉ हिमांशु यजुर्वेदी अभी तक ३५ से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं। इसके अलावा देश में कई जगहों पर अपने गु्रप के माध्यम से यजुर्वेदी रक्त उपलब्ध करवा चुके हैं।
शुभ अवसरों पर करते हैं रक्तदान
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार अब जिले में शुभ अवसरों पर लोग रक्तदान करने लगे हैं। इसके अलावा श्री परशुराम जयंती पर ब्राह्मण समाज, महाराणा प्रताप जयंती पर राजपूत समाज, झूलेलाल जयंती पर सिंधी समाज, भगवान श्री महेश जयंती पर माहेश्वरी समाज, महावीर जयंती पर जैन समाज सहित अन्य त्योहारों पर मुस्लिम समाज व अन्य समाजों के युवा भी शिविर आयोजित कर रक्तदान कर रहे हैं।


Chania