Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

जिला अस्पताल में 30 लाख की लागत से हो रहा निर्माण, अगले महिने तक हो जाएगा शुरू
मन्दसौर निप्र। जिला अस्पताल में आईसीयू और आइसोलेशन के साथ सेंट­ल ऑॅःसीजन सिस्टम तैयार है। ऑॅःसीजन प्लांट भी स्वीकृत हो गया। अब जिला अस्पताल परिसर में वैक्सीन कोल्ड स्टोर चेन भी डेवलप हो रही है।
जिला अस्पताल में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के सामने 30 लाख की लागत से कोल्ड चेन वैक्सीन स्टोरेज का निर्माण चल रहा है। इसमें डीप फ्रीजर लगाकर वैक्सीन का स्टोरेज किया जाएगा। हालांकि अभी भी यह सुविधा है लेकिन डीप फ्रीजर किराये के कमरो में रखना पड़ते हैं। इससे काफी समस्या आ रही थी। करीब दो साल पहले यह वैक्सीन स्टोर नपा के सामने देना बैंक के नीचे गनेड़ीवाल धर्मशाला के कमरों में चल रहा था। इसके बाद इसे सीएमएचओ बंगले में शिफ्ट किया गया। वापस समस्या हुई तो गनेड़ीवाल धर्मशाला में शिफ्ट किया गया। इस तरह की समस्याओं के समाधान के लिए अब कोल्ड स्टोर का निर्माण किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के इंजीनियर ब्रजेंद्रसिंह ने बताया कि निर्माण अंतिम चरण में है। दिसंबर अंत तक इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। नए साल के प्रारंभ में स्थायी वैक्सीन स्टोर की सुविधा मिलने लगेगी।
स्टोर की क्षमता अधिक होगी -
मामले में जिला टीकाकरण अधिकारी सुरेश सोलंकी ने बताया कि महिलाओं व बच्चों सहित अन्य लोगों को लगने वाले सभी तरह के टीकों को सुरक्षित रखने के लिए ठंडे तापमान में रखना होता है। इससे उसकी गुणवत्ता बनी रहती है। सामान्य तापमान में वे खराब हो जाते हैं इसलिए कोल्ड स्टोर की जरूरत होती है। अभी भवन निर्माण चल रहा है। इसके बाद इसमें कितने डीप फ्रीज आते हैं। उसके अनुसार वैःसीन को स्टोर किया जाएगा। निश्चित ही इससे स्टोर की क्षमता अधिक होगी जिसका लाभ जिले को मिलेगा।
लगातार बढ़ रही सुविधाएं -
केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी से सुधार किया जा रहा है। केंद्र ने ही जिला अस्पताल में आईसीयू व आइसोलेशन वार्ड स्वीकृत किए व निर्माण कराया। इसी के साथ सेंट­ल ऑॅक्सीजन सिस्टम भी तैयार कराया। इन सुविधाओं के बाद शासन ने जिला अस्पताल में ऑॅःसीजन प्लांट भी स्वीकृत कर दिया है। इसके बाद जिले में ऑॅःसीजन सिलेंडर की समस्या नहीं होगी। इन सुविधाओं के साथ जिला स्वास्थ्य विभाग को स्वयं का कोल्ड चेन वाला वैक्सीन स्टोरेज भी मिल गया है।
Chania