Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर जनसारंगी।
 कोरोना को लेकर हुई बैठक में अब विवाह समारोह में मेहमानों की संख्या सीमित कर दी गई है। अब लोग असमंजस की स्थिति में है। अगर विवाह चार माह बाद है तो रिसोर्ट या धर्मशाला सीमित लोगों के हिसाब से करें या स्थिति उस समय तक सुधर जाएगी। यह भविष्य के गर्त में है। असमंजस यह है कि अगर छोटी धर्मशाला या जगह कर ले और स्थिति उस समय सुधर जाती है तो सभी मेहमानों और परिचितों को बुलाना जरुरी हो जाएगा। अगर लाखों रुपए खर्च कर बड़ी धर्मशाला या रिसोर्ट बुक कर लिया जाता है और कोरोना का कहर नहीं थमा तो नुकसान लोगों को होगा। कई लोगों ने तो पत्रिका पहले ही बांटकर अच्छे खासे मेहमानों को आमंत्रित भी कर लिया है।
आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद मंदसौर जिले में कई शादियों ग्रहण लगना तय माना जा रहा है क्योंकि कई लोगों ने भव्य विवाह समारोह की तैयारियां कर ली है और इसके मान से उन्होंने रिर्सोट, धर्मशालाएं इत्यादि की  भी बुकिंग कर ली है। अब ऐसे में नई गाइड लाईन से उन्हें विवाह समारोह को छोटा करना पडेगा जिसके चलते उन्हें आर्थिक नुकसान होगा इसके साथ ही समारोह में सम्मिलित होने वाले मेहमानों को भी पहले स्वास्थ्य परीक्षण से गुजरना होगा इसके बाद ही वे  समारोह में सम्मिलित हो सकेगें। उल्लेखनिय है कि  विवाह एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में बंद हॉल,धर्मशाला में 100 लोगों की उपस्थिति एवं खुले में अधिकतम 200 लोगों की उपस्थिति रहेगी। विवाह समारोहों में बैण्ड बाजा आदि विवाह स्थल पर ही उपस्थित होकर बजाया जायेगा। किसी भी प्रकार के प्रोसेसन (चल समारोह) आदि नहीं निकाला जायेगा। दुकानों,व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं खाने पीने की दुकानों में सामाजिक दूरी एवं कोविड नियमों का पालन करें। अनावश्यक घर से बहार न निकले। घर में रहे सुरक्षित रहे। बैठक के दौरान सभी सामाजिक एवं व्यवसायीक संगठनों ने कोविड प्रोटोकाल के प्रचार प्रसार, रोको टोको अभियान आदि के माध्यम से समाज के सभी वर्गो में जागरूकता लाने में अपनी सहमती प्रदान की।

Chania