Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

लापरवाहीं है कि थम नहीं रहीं, समाजसेवी नाहरूभाई ने बांटे मास्क
मंदसौर जनसारंगी।

प्रशासन,पुलिस और समाजसेवी सहित विभिन्न संगठन लगातार कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने का काम कर रहे है लेकिन जनता में कई लोग है जो जागरूक होना ही नहीं चाहते । मंदसौर में एक बार फिर कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकडा शतक पार हो गया है लेकिन लोगों की लापरवाहीं है कि थमती ही नहीं है। ऐसे में आज समाजसेवी नाहरूभाई ने यातायात पुलिस के सहयोग से शहर में मास्क वितरण किया और सड़क से जो भी बिना मास्क के गुजरा उसे मास्क दिया गया।
पहले चुनाव फिर दीपावली का त्यौहार और अब विवाह समारोह की धूम मची है जिसमें प्रशासन द्वारा तय गाईड लाईन 100 और 200की संख्या का पालन किया जा रहा है ऐसा कहीं नहीं लग रहा।भारी भीड़ वाले प्रोशेसन बाजार में निकल रहे है जिसमें ना तो किसी ने मास्क लगा रखा है और ना ही सौशल डिस्टेसिंग का पालन किया जा रहा है। जिन दूकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रहीं है वहां भी ऐसा नहीं लगता कि सौशल डिस्टेसिंग और मास्क का पालन किया जा रहा है। बाजार में घूमने के दौरान भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग है जो बिना मास्क लगाए घूम रहे है, ऐसे लोगों की संख्या भी कम नहीं है जो बेवजह बाजार में घूम रहे है।  जबकी विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर स्थानीय प्रशासन तक लगातार आगाह कर रहे है कि आने वाले दिनों में कोरोना की भयावहता हो सकती है। यह बात सहीं भी लग रहीं है क्योंकि एक बार फिर से मंदसौर में कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकडा शतक पार हो चूका हैं। हर दिन 7 से लेकर 20-25 तक पॉजिटिव मरीज आ रहे है। बावजूद इसके लोग समझने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में एक बार फिर समाजसेवी नाहरूभाई आगे आये और लोगों को कोरोना से बचाने के लिए मास्क का वितरण किया हैं। उन्होंने यातायात पुलिस के सहयोग से बीपीएल चौराहे पर जो लोग बिना मास्क लगाए निकल रहे थे उन्हें मास्क बांटे अौर तत्काल मास्क लगवाकर संदेश दिया कि जब तक वैक्सिन नहीं है तब तक मास्क ही ईलाज है इसलिए मास्क लगाने में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरते और कोरोना से अपना बचाव करें।
उल्लेखनिय है कि इससे पहले भी नाहरू भाई कोरोना के खिलाफ जंग में अपना योगदान दे चूके है। अस्पताल में ऑटोमेटिक सेनेटाईजर मशीन सबसे पहले उन्होंने अपने कारखाने पर बनाकर स्थापित कर दी, भगवान पशुपतिनाथ, बडे बालाजी सहित विभिन्न मंदिरों में सेंसर वाली घंटी स्थापित कर दी। कोरोना लॉक डाउन के दौरान हर दिन जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाया ऐसे में अपनी सेवाभावना के चलते एक बार फिर उन्होंने सेवा का जज्बा दिखाया और एन-95 मास्क का वितरण किया।

Chania