Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

- जगदीश राठौर
रतलाम । शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत राजीव नगर में एक ही परिवार के तीन लोगों( पति-पत्नी और 21 वर्षीय बेटी) की गोली मारकर जघन्य हत्या के आरोपियों के सबंध में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों का हुलिया प्राप्त किया है। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी कैमरे से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि वारदात में दो आरोपी शामिल है। वहीं वारदात के समय और आरोपियों के भागने के रास्ते का भी पुलिस ने पता लगा लिया है।घटना स्थल से जिस स्कूटी पर आरोपी भागे थे,पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है।
इस तिहरे हत्याकांड को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए एसपी गौरव तिवारी और रतलाम पुलिस पुरी मुस्तैदी के साथ लगी हुई है। गुरुवार दिनभर के साथ ही रातभर भी पुलिस की तफ्तीश जारी रही। एसपी गौरव तिवारी लगातार टीम को कार्रवाई का निर्देश दे रहे है।  शुक्रवार सुबह भी एसपी गौरव तिवारी जल्दी औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंच गए थे।
 एक नहीं दो आरोपी ने दिया हत्याकांड को अंजाम- एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल और उसके आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की है।जिसके बाद पुलिस को आरोपियों के संबंध में अहम सुराग हाथ लगे हैं।सीसीटीवी कैमरे से मिली तस्वीरों से इस बात का खुलासा हुआ है कि वारदात में दो आरोपी शामिल थे।
 रात 9.15 बजे से पहले हुई वारदात- एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के आधार पर इस बात का पता चला है कि वारदात रात 9रू15 बजे पहले की है।क्योंकि दोनों आरोपी 9रू15 बजे घटनास्थल से निकलकर जाते हुए नजर आ रहे हैं।
 थोड़ी दूर जाकर अलग-अलग वाहनों पर हुए सवार- एसपी गौरव तिवारी के अनुसार घटनास्थल से आरोपी किराएदार की स्कूटी लेकर भागे थे। आरोपियों ने वारदात को योजनाबध्द तरीके से अंजाम दिया है।उन्होंने अपना एक वाहन पहले से ही घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर एक सुनसान जगह पर खड़ा कर रखा था।वारदात के बाद आरोपी एक स्कूटी पर सवार होकर भाग गए और बाद में थोड़ी दूर पर जाकर दोनों आरोपी अलग-अलग वाहन पर सवार हो गए।
आरोपियों ने कपड़े भी बदले- एसपी गौरव तिवारी के अनुसार आरोपियों ने सुनसान जगह पर जा कर अपने कपड़े भी बदलें। सीसीटीवी कैमरे में इस बात का भी खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों के स्पष्ट चेहरे नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन पुलिस हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
 घर से लेकर गए वाहन को किया बरामद- एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के भागने के रूट का पता लगा लिया है। आरोपी घटनास्थल से देवरा देवनारायण नगर की तरफ गए और वहां घर से ले गई स्कूटी को खड़ा कर फिर एक वाहन पर सवार होकर भाग गए। देर रात में पुलिस ने देवरा देवनारायण नगर से स्कूटी को बरामद कर लिया है।
 जल्द से जल्द खुलासा करने के प्रयास में पुलिस रू एसपी- एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि इस जघन्य वारदात को सुलझाने के लिए पूरी पुलिस टीम जुटी हुई है। कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को हाथ लगे हैं ,जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश कर जल्द से जल्द इस पूरे मामले का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है।
 यह है घटनाक्रम- अलकापुरी क्षेत्र के पास स्थित राजीव नगर में रहने वाले गोविंद(50), उनकी पत्नी शारदा(45) और 21 वर्षीय बेटी दिव्या का शव गुरुवार सुबह उनके घर से बरामद किया गया था। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि तीनों की गोली मारकर हत्या की गई है। इस तिहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। मृतक सैलून का काम करता था वही उनकी बेटी पढाई करती थी और पत्नी हाउसवाइफ थी ।
Chania