Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
 *प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प हर घर में नल की टोटी द्वारा नागरिकों को पेयजल उपलब्ध हो सके, इसके अंतर्गत जल जीवन मिशन योजना रिट्रोफिटिंग कार्य योजना के तहत *मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में 5 करोड़ 38 लाख रुपए की राशि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है।* *इस आशय की जानकारी देते हुए वरिष्ठ विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया ने बताया कि इस योजना में केंद्र और राज्य दोनों सरकारों का 50-50 प्रतिशत अंशदान सन्निहित है।* *श्री सिसौदिया ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत ग्राम कचनारा फ्लेग में 58 लाख 30 हजार रुपए, ग्राम रिछाबच्चा में 32 लाख 45 हजार रुपए, ग्राम खजुरी बड़ायला में 49 लाख 70 हजार रुपए, ग्राम लखमा खेड़ी में 31 लाख 40 हजार रुपए, ग्राम राकोदा में 56 लाख रुपए, ग्राम सरसोद में 73 लाख रुपए, खोडाना में पुनरीक्षित योजना के अंतर्गत 81 लाख रुपए तथा ग्राम बेहपुर में 1 करोड़ 22 लाख रुपए की राशि की प्रस्तावना की गई है, योजना टेंडर प्रक्रिया में है।* *श्री सिसौदिया ने इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा सांसद श्री सुधीर गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त किया है।*
Chania