Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर जिले के बांसखेड़ी से नीमच के हाड़ी पिपलिया जाऐगी बारात
 मुकेश शर्मा
मनासा जनसारंगी।   कोरोना का संक्रमण लेकिन शादियों का भी सीजन है इसमें दुल्हा-दुल्हन अपनी शादियों की तैयारियों में जोर-शोर से लगे हुए है। हर लड़का-लड़की अपनी शादी कुछ अलग ढंग से करना चाहता है जिससे उनकी शादी यादगार हो सके। दुल्हा अपनी बारात शानदार घोडा, बग्गी में लेकर आते है। ज्यादात्तर दुल्हे राजा को घोड़ों पर अपनी दुल्हनियां को लेने जाते देखा है लेकिन मंदसौर जिले के बांसखेड़ी से नीमच जिले के मनासा के नजदीक हाडी पिपलिया जाने वाली बारात में दुल्हा हेलीकाप्टर में उडान भरकर अपनी दुल्हनियां को लेने के लिए जाऐगा। मनासा क्षेत्र में यह पहला मौका है जब कोई दुल्हा हेलीकाप्टर से अपनी दुल्हन को लेने के लिए आऐगा।
 मंदसौर जिले के सीतामऊ  तहसील के छोटे से गांव बांसखेड़ी निवासी शक्ति सिंह पिता बहादुर सिंह राठौर का विवाह संबंध मनासा के समीप गांव हाड़ी पिपलिया में बलवंत सिंह चंद्रावत की पुत्री से होगा जिसमें दूल्हा हेलीकॉप्टर से अपनी बारात लेकर गांव हाड़ी पिपलिया पहुंचेगा। गांव बांसखेड़ी से दोपहर साढ़े 3  बजे दूल्हा हेलीकॉप्टर में सवार होकर गांव हाड़ी पिपलिया के लिए रवाना होगा ।  80 किलोमीटर का सफर  30 मिनट में तय कर गांव हाड़ी पिपलिया में बनाए गए हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतरेगा। शाही विवाह के लिए राजपूत समाज में शाही अंदाज में सभी व्यवस्थाएं की जा चुकी है । जिसमें मेहमानों के आगमन के लिए राजपूताना अंदाज में टेंट व्यवस्था एवं मेहमानों की बैठक व्यवस्था के लिए बड़े हाल एवं रंगीन दुपट्टे से तैयार टेंट लगाए गए हैं जिसमें मेहमानों के लिए  राउंड चेयर एवं संगीत के साथ मेहमानों का स्वागत सत्कार किया जावेगा । 4 सीटर हेलीकॉप्टर में दूल्हे के साथ उसके परिजन भी सवार होंगे।
बताया जाता है दो दिन के लिए 7 लाख रुपए किराए  हेलीकॉप्टर लिया गया है, वही देखा जाए तो दूल्हा उदयपुर में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है साथ ही एक कंस्ट­क्शन कंपनी में जॉब पर भी कार्यरत है । मनासा क्षेत्र के छोटे से गांव में हेलीकॉप्टर से बारात आना अपने आप में ग्रामीण क्षेत्रों एवं आसपास के लोगों के लिए एक रोमांच सा बन गया है जिसे देखने के लिए आमजन लालायित है । हेलीकॉप्टर आने को लेकर प्रशासन ने भी हेलीपैड तैयार कर उसकी सुरक्षा के लिए बैरिकेटड की व्यवस्था एवं पुलिस व्यवस्था हेलीपैड  पर फायर ब्रिगेड की तैनाती भी की जा चुकी है वही दूल्हे के परिवार की बात की जाए तो चार बहनों में इकलौता भाई होने के साथ ही पिता 20 वर्षों र्से गांव बासखेड़ी में सरपंच पद पर विद्यमान है ।

Chania