Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

युसूफ का अतिक्रमण जमींजोद,  बाकियों को 72 घंटे का अल्टीमेटम
मंदसौर जनसारंगी।

 ग्राम बेलारी में पुलिस और प्रशासन की जेसीबी फिर से अपराधियों के अवैध आशियानों की तरफ मुड गई। आज फिर अफजल के साथ युसूफ के अवैध अतिक्रमण पर सरकारी जेसीबी  चली। प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल की उपस्थिति में कार्रवाई कर मकान को जमींदोज किया गया। इसके साथ ही बेलारी में 15 और सूरजनी में 4 मकान वालों को  अतिक्रमण हटाने के लिए 72 घंटे का समय दिया गया था।
टीआई अमित सोनी पर हमला करने वाले अफजल और उसके साथियों के अतिक्रमणों को पहले ही चिन्हित कर लिया गया है। शुरूआत में अफजल का मकान जमीजोद कर कार्रवाहीं को रोक दिया गया था लेकिन इसके बाद भी अफजल अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है ऐसे में एक बार फिर से कार्रवाहीं को शुरू किया और अफजल के साथियों के अतिक्रमण पर जेसीबी चलाई गई। मंगलवार को एसडीएम बिहारीसिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल युसूफ के अतिक्रमण कर बनाए गए मकान पर पहुंचा। जेसीबी से अमले ने अतिक्रमण को तोडने की कार्रवाई की। बता दे कि अमजद के साथ ही उसे भगाने वाले उसके साले गुलशेर का मकान पहले ही तोड़ा जा चुका है। हमले में मददगार 13 अन्य आरोपियों के 19 और अतिक्रमण प्रशासन चिह्नित कर चुका है। सभी को 72 घंटे में अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया था।
जेसीबी चलते ही मिट्टी का ढेर बन गया मकान
टीम ने दोपहर करीब साढ़े बारह बजे युसूफ के मकान को ध्वस्त करना शुरू किया। सुबह ही प्रशासनिक अधिकारी और अमला पहुंच गया था। करीब एक घंटे तक कार्रवाई चली। आगजनी व अन्य घटनाओं से सचेत प्रशासन ने नप की दमकल के साथ ही स्वास्थ्य विभाग एवं एमपीईबी की टीम को तैनात कर रखा था। इस दौरान  पुलिस अधिकारी और कई पुलिस जवान मौजूद थे। राजस्व विभाग की ओर से एसडीएम सीतामऊ बिहारीसिंह के साथ ही नायब तहसीलदार और पटवारी समेत चैकीदार व जनपद एवं ग्राम पंचायत के अधिकारी थे।
संपत्तियों की भी होगी जांच
अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों पर अंकुश के लिए उनकी अवैध संपत्तियों की जांच की है। इसमें बेलारा पंचायत के गांव बेलारी और सूरजनी में अमजद की मदद करने वाले 13 आरोपियों के अवैध रूप से शासकीय जमीन पर बने 19 मकान चिह्नित किए जा चुके हैं। इनमें बेलारी में 15 और सूरजनी में 4 मकान हैं। इन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए 72 घंटे का समय दिया गया था।
कौन है आरोपी और क्या है अमजद से नाता
मौके पर अमजद के बहनोेई आरोपी शमशु पिता अजीज लाला पठान एवं उसी मामले मे गिरफ्तार शमशु के लड़के युसुफ द्वारा 5 बीघा शासकीय भूमि पर कब्जा कर 84 बाय 46 कुल 3424 स्क्वेयर फीट पर अतिक्रमण कर विशाल बंगला बना लिया गया था जिन्हे 7 दिसंबर को नोटिस दिया गया था उसके पश्चात भी अतिक्रमण नही हटाए जाने से प्रशासन व शासन ने संयुक्त रुप से कार्यवाही कर आरोपी शमशु लाला युसुफ लाला निवासी बैलारी के मकान को ध्वस्त किया गया । इसी मकान में रहने वाला शमशु का पुत्र यूसुफ इसी प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार हो कर जेल में बंद है शमशु की पत्नी रेहाना बी प्रकरण के मुख्य आरोपी अमजद लाला की बहन है । यूसुफ अमजद लाला का भांजा है उसके मछली सुखान और अन्य कारोबार को आरिफ खेजड़िया के साथ संभालता रहा है परन्तु अत्यंत चालाकी से स्वयं व परिवार को आपराधिक प्रकरण में शामिल होने से बचाता रहा है ।           इसी प्रकार ग्राम बेलारी के अफीम तस्कर वसीम पिता अब्दुल गफ्फार खान जो थाना सीतामऊ के अपराध क्रमांक 160,15 धारा 8/21,29 एनडीपीएस एक्ट का आरोपी रहा है तथा राजस्थान के प्रकरण में भी इसकी शामिलाती रही है और स्मैक की पुड़िया बेचने की शोहरत है उसके भाई नजीम खान के साथ 2 हेक्टेयर शासकीय भूमि कीमती 25 लाख पर कब्जा कर संतरे अमरूद और नींबू का बगीचा लगा दिया गया था जिससे अवैध रूप से धनोपार्जन कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में सलंग्न रहता था उस पर आज एसडीएम सीतामऊ तथा एसडीओपी सीतामऊ ने मय टीम के नपती कराकर कुल 3500 स्क्वायर फिट कुल किमती 75 लाख रुपये की जमीन कब्जा वापस लिया गया और उद्यानिकी विभाग के सुपुर्द कर कब्जा ग्राम सरपंच सुरेंद्र सिंह बेलारा व पटवारी के अधीन दिया गया ।

Chania