Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

रतलाम जनसारंगी।
औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुंशीपाड़ा के निकट बाइक पर जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या के मामले का रतलाम पुलिस ने 36 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है।पुलिस के अनुसार युवक की ढाई लाख रुपए में सुपारी देकर हत्या कराई गई थी।पुलिस ने इस मामले में सुपारी देने वाले और दो शुटर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्राम बड़लीपाड़ा(रामपुरिया) निवासी मुकेश पिता प्रभुलाल निनामा उम्र 21 वर्ष, रतलाम में एक माईक्रोफाईनेंस कंपनी में कर्मचारी था। 14 दिसम्बर2020 सोमवार शाम भी बैंक से रोज की तरह घर के लिए बाईक से निकला था, परंतु मुंशीपाड़ा के पास रास्ते में उसका शव गड्ढ़े में पड़ा मिला।उसका भाई भी अपने काम के बाद घर लौट रहा था, जब ग्राम रामपुरिया और बड़लीपाड़ा के बीच सड़क किनारे गड्ढ़े के पास भीड़ लगी हुई थी। उसे देखकर वह भी रुका तो भीड़ में मौजूद लोगों ने बताया कि नीचे बाईक सहित एक युवक पड़ा हुआ है, जिसका संभवत: एक्सीडेंट हुआ है। नीचे देखा तो अपने ही भाई और उसकी बाईक को पड़ा देखकर तुरंत लोगों की मदद से उसे उठाया, एम्बुलेंस से उसे जिला अस्पताल लाए। प्रारंभ में युवक की मौत का कारण दुर्घटना माना जा रहा था। मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे जब डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया तो उसके सिर के पिछले हिस्से से गोली निकली। पीएम से हुए चौंकाने वाले खुलासे के बाद पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
जांच में हुआ खुलासा
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी गौरव तिवारी ने इस अंधे कत्ल को सुलझाने के लिए टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए।एसपी स्वंय पुरे मामले पर निगरानी रख रहे थे। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि मामले की जांच में पुलिस को मृतक की पत्नी के सैलाना के किसी व्यक्ति से संबध की जानकारी मिली। साइबर सेल की मदद से जब पुलिस ने पड़ताल की तो मृतक की पत्नी के सैलाना निवासी अशोक पिता कारुलाल से मोबाइल पर लगातार बातचीत होने की जानकारी मिली।एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि मृतक की पत्नी और उक्त व्यक्ति की लगातार बातचीत होने पर पुलिस ने अशोक को हिरासत में लेकर उससे गहनता से पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में अशोक ने पूरे मामले का खुलासा किया।
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि पूछताछ में अशोक ने मृतक की पत्नी से प्रेम करने की बात बताई। पूछताछ में उसने बताया कि 2 माह पहले इसी बात को लेकर उसका मुकेश से उसके सुसराल ताजपुरिया में विवाद भी हुआ था।इसी बात के बाद से ही अशोक ने मुकेश की हत्या करवाने की योजना बनाई। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि इसके लिए आरोपी अशोक ने पिपलौदा थाना निवासी लाला पिता शाजाद और दिनेश पिता शंकरलाल को ढाई लाख रूपए की सुपारी देने की बात बताई। आरोपियों ने मुकेश की रेकी की और घटना वाले दिन उसके बैंक से निकलने के बाद उसका पीछा किया। मुंशी पाड़ा के निकट सुनसान जगह पर आरोपियों ने मुकेश को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और भाग गए।पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि आरोपियों के पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है।
मामले को सुलझाने में इनकी रही भूमिका
एसपी गौरव तिवारी के निर्देशन में इस मामले को 36 घंटे के अंदर सुलझाने में ओद्योगीक क्षेत्र थाना प्रभारी रेवल सिंह बरडे,एसआई जितेन्द्र कनेश,अल्केश सिंघाड़,रामसिंह खपेड़,होतीलाल विश्वकर्मा,आर.के.चौहान,एएसआई रायसिंह रावत,सुरेशकुमार शिंदे, प्रधान आ. हितेन्द्रसिंह, नानूराम मुनिया,शोभाराम शर्मा,आर. दीपकसिंह,विरेन्द्रसिंह,गोपाल,सोनु राठौर,महिला आरक्षक प्रतिभा तथा साइबर सेल के जुझारसिंह राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Chania