Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

दो नाबालिगों सहित तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिपलियामंडी जनसारंगी।
पिपलियामंडी थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले युवक की हत्या कर कुएं में फेंक दिऐ जाने के घटनाक्रम का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। इस मामलें में पुलिस नें दो नाबालिग सहित तीन को गिरफ्तार किया है। लेन-देन के विवाद में सिर्फ पांच हजार रुपए के लिए युवक की हत्या कर दी गई।
एएसपी अमित वर्मा ने बताया कि 11 दिसंबर को शोएब पिता अनवर नियारगर निवासी बोतलगंज की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई गई। इसके दूसरे दिन उसका शव गांव के ही सुल्तान पिप्पी के कुएं में मिला था। पीएम के बाद यह साफ हो गया कि युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया।  एएसपी ने बताया कि गांव के ही दो नाबालिगों से मृतक ने मोबाइल लिया था। इसी मोबाइल के पांच हजार रुपए के लेनदेन को लेकर दोनों नाबालिग शोएब को बाइक पर बिठाकर साथ ले गए। शोएब को बीच में बैठाया गया और रास्ते में ही उसके पेट पर चाकू  से दो वार कर दिए एक वार गर्दन पर किया गया। जिससे मौके पर ही शोएब की मौत हो गई। बाद में उसे घसीटते हुए पास ही स्थित कुएं पर ले गए और वहां उसका शव फेंक दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद बाद दोनो आरोपी फिरोज पिता जाकीर निवासी मुल्तानपुरा के घर जाकर कपड़े बदले, कपड़े फिरोज ने ही उपलब्ध कराए। इसके अलावा गांव में ही स्थित तालाब में बाइक को धोकर खून के धब्बे साफ किए गए।  पुलिस ने दोनों नाबालिग सहित फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस सफलता में थाना प्रभारी शिवकुमार यादव और उनि संदीप मौर्य की महत्वूपर्ण भूमिका रही। जिसमें संदीप मौर्य को एसपी ने पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है।
पूराने अपराध से पुलिस ने सुलझाा ली कहानी
एएसपी ने बताया कि आरोपी मृतक को होंडा शाईन बाइक से घर से ही बुलाकर ले गए थे। मृतक के परिजनों से सिर्फ यही जानकारी पुलिस का मिली। इसके बाद मुखबिर से कुछ जानकारी आरोपियों के बारे में पुलिस को मिली। जिसमें आरोपियों के घर का नाम और कुछ दिनों पहले एक अपराध उन पर पिपलियामंडी थाने पर दर्ज होना पता चला। पुलिस ने रिकॉर्ड खंगाला। जिसमें दोनों नाबालिग पर कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति पर चाकू से वार करने की जानकारी मिली। एएसपी वर्मा ने बताया कि दोनों ही वारदातों में वार करने का तरीका एक जैसा था। इसके बाद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिससे सारा घटना दोनों ने उगल दिया।

Chania