Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मंगलवार की रात को हुआ प्रसारण, अमिताभ बच्चन आरक्षक की बात सरकार तक पहुंचाई, विधायक सिसोदिया बने माध्यम तत्काल  मुख्यमंत्री को किया ट्वीट
मंदसौर जनसारंगी
भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर का नाम पूरे देश और दूनिया में आज एक बार फिर से रौशन हो गया। मंदसौर के यातायात विभाग में पदस्थ आरक्षक विवेक कुमार ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति शौ में हाॅट सीट पर पहुंचकर 25 लाॅख रूपऐ जीते। शौ के दौरान जब महानायक अमिताभ बच्चन ने आरक्षक के परिवार के बारे में जानकारी ली तो पता लगा कि आरक्षक की पत्नि भी पुलिस सेवा में है और इस समय ग्वालियर में पदस्थ है। ऐसे में दोनो पति-पत्नि अलग-अलग रहने को विवश है जिस पर महानायक ने आरक्षक की परेशानी को अपने शो के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाया और कहा कि जो भी शौ को सून रहे है जितने भी ऐसे लोग है एक ही जगह पोस्टिग कर दिजिए क्या जाता है आपका इस पर मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने माध्यम बनते हुए मंदसौर के आरक्षक की बात तत्काल ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान तक पहुंचाई।
क्ेबीसी में पहुंचे आरक्षक विवेक कुमार ने बताया कि केबीसी में सम्मिलित होने के लिए सोनी टीवी पर मई में प्रकिृया हुई थी इसमें भाग लिया इसमें रेंडमली चयन किया जाता है जिसमें मेरा चयन हो गया। इसके बाद तीन-चार टेस्ट और लिए उसमें भी मेरा चयन हो गया और मुम्बई जाने का बुलावा आ गया। 19,21 और 22 दिसम्बर को मुम्बई में शूट हुआ था जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन के समक्ष हाॅट सीट पर बैठने का अवसर पर मिला। इस शौ का प्रसारण 5 जनवरी को हुआ जिसमें मंदसौर में भी कई लेागों ने देखा ।
आरक्षक के चयन के बाद केबीसी की टीम ने मंदसौर पहुंचकर भी शूटिंग की थी। मंदसौर यातायात थाने पर और लाइन में भी शूटिंग की थी। मंदसौर के आरक्षक की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर यातायात प्रभारी ने भी प्रसन्नता जाहीर करते हुए शुभकामनाऐ दी।
उधर हाॅट सीट पर बैठे विवेक कुमार से सवाल पूछते समय उनके जीवन से जूड़ा वीडियों भी देखा और उनके परिवार के बारे में जानकारी ली इस दौरान विडियों में विवेक कुमार की पत्नि भी पुलिस सेवा में है और फिलहाल ग्वालियर में पदस्थ है और में मंदसौर में हूं। साढ़े तीन साल की नौकरी दोनो कर चुके हैं। कुछ इश्यु है जिस कारण एक ही जिले में हम दोनो का तबादला नहीं हो पा रहा है। विवेक की पत्नी कहती है कि जैसे पानी के बगैर नहीं रह सकते ना, वैसे एक दूसरे को मिस करते है। महानायक अमिताभ बच्चन ने पूरी बात को गौर से सुना और बेले लंबे समय से आप दोनो दूर है, चलों केबीसी के माध्यम से आप दोनो नजदींक आ गए हैं। श्री बच्चन ने सरकार से अपील की कि जितने भी ऐसे लोग है, एक ही जगह पोस्टिंग कर दीजिए क्या जाता है आपका
विधायक ने तुरंत किया ट्वीट
महानायक की अपील के बाद मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने भी तत्काल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को ट्वीट किया और कहा  मेरी विधानसभा क्षेत्र के मंदसौर मुख्यालय पर पुलिस विभाग यातायात में पदस्थ विवेक को केबीसी में आज अमिताभ बच्चनजी के साथ बैठने का गौरव प्राप्त होगा। आग्रह है कि विवेक की समस्या का समाधान करने का आदेश प्रदान करें।

Chania