Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

पुलिस ने किया खुलासा,पैसे के लालच में दिया घटना को अंजाम
मंदसौर जनसारंगी।
शहर थाना पुलिस ने बिते दिनों धानमंडी लक्कडपीठा क्षेत्र में स्थित गोडांऊन में चोरी की घटना को अंजाम देकर शक्कर, मैथी और लोग चुरा लिया था। पुलिस ने इस मामलें में पिता-पुत्र सहित पांच आरोपियों  को गिरफ्तार कर लिया है।  वारदात को किराना दुकान पर काम करने वाले युवक और उसी दुकान पर हम्माली का काम करने वाले व्यक्ति ने बड़ी रकम कमाने के उद्देश्य से गोडाउन पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।पकड़े गऐ बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने चोरी गए 185 शक्कर के कट्टों में से 174 शक्कर के कट्टे और 3 बोरी लोंग की बरामद कर ली है। इस घटना को अंजाम देने में बाप और बेटे के साथ ही पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। इन आरोपियों ने चोरी की वारदात को टाटा मैजिक वाहन के माध्यम से अंजाम दिया था।
केतवाली थाना क्षेत्र की सघन बस्ती धानमंडी लक्कडपीठा क्षेत्र में 5 दिन पहले बदमाशों ने गौदाम में चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी जिस पर पर पुलिस ने गहन जांच शुरू करते हुए आज पूरी वारदात को सुलझा लिया और न केवल आरोपियों को पकड़ा बल्कि चोरी किया गया माल भी बरामद कर लिया। बदमाशों ने बड़ी आसानी से गोडाउन से 185 कट्टे शक्कर तथा 3 बोरी लोंग कि चुराने की वारदात को अंजाम दिया था। इन चोरों के द्वारा गोदाम से शक्कर व लोंग की बोरियां टाटा मैजिक वाहन क्रमांक आरजे 09 जीबी 8023 में भरकर ले गए थे। आश्चर्यजनक बात है कि इन चोरों के द्वारा शक्कर और लोंग की बोरिया टाटा मैजिक वाहन में भरने के दौरान रात्रि गश्त में लगे पुलिसकर्मी तक नहीं पहुंचे। इससे ही पुलिस की रात्रि कालीन गश्त पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े होने लगे हैं। पुलिस को चोरी की इस वारदात में सबसे पहले खिलचीपुरा निवासी 29 वर्षीय कालू उर्फ आसिफ पिता हुसैन खान गिरफ्त में आया। टाटा मैजिक वाहन भी कालू उर्फ आसिफ का ही था। इसके बाद सख्त पूछताछ में चार अन्य आरोपियों के नाम भी उजागर हुए।
शहर पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पांचों आरोपियों को गिरफ्त में लेते हुए इनकी निशानदेही पर चोरी गई 185 शक्कर की बोरी में से 174 शक्कर के कट्टे तथा 3 बोरी धनिया की बरामद की है। चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना किराना की दुकान पर काम कर चुके विकास पिता जगदीश जाट उम्र 19 वर्ष निवासी जग्गा खेड़ी थाना नाहरगढ़ तथा उसी किराने की दुकान पर हमाली का काम करने वाले देवडूंगरी निवासी 50 वर्षीय राजू उर्फ राजेंद्र पिता रामलाल जाट के द्वारा बनाई गई थी। इस योजना को बड़ी रकम कमाने के उद्देश्य मूर्तरूप दिया गया था। इस घटना में राजू उर्फ राजेंद्र जाट के 22 वर्षीय पुत्र रवि पिता राजू उर्फ राजेंद्र जाट भी शामिल है। चोरी की वारदात को अंजाम देने में इनके साथ ही खिलचीपुरा निवासी 19 वर्षीय समीर पिता हनीफ खान पठान भी शामिल है। उक्त पांचो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। पुलिस ने इनके निशानदेही पर कृषि उपज मंडी स्थित ट्रांसपोर्ट नगर लाला भाई चाय की होटल के समीप खड़े टेंपो से 16 बोरी शक्कर तथा विकास के द्वारा किराए पर लिए गए गोडाउन से 150 शक्कर के कट्टे तथा 3 बोरी लोंग की बरामद की है। इसके अलावा शक्कर के 8 कट्टे राजू उर्फ राजेंद्र जाट के घर से बरामद किए गए। पुलिस की इस सफलता में कोतवाली टीआई गोपाल सूर्यवंशी और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।  

Chania