Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

कोर्ट परिसर और तमाम कार्यालयों की सुबह-शाम होगी विशेष सफाई, सीतामऊ में भी मृत मिले कौवें
मंदसौर जनसारंगी।

राजस्थान और मप्र के कई हिस्सों के साथ मंदसौर मुख्यालय से शुरू हुए बर्ड फ्लु का असर मंगलवार को सीतामऊ और पिपलियामंडी के लूनाहेडा क्षेत्र में भी देखने को मिला। सीतामऊ में पुलिस थाना और कोठी परिसर में कौओं की मौत हो गई जबकी लूनाहेडा में कई कौवों के बीमार होने की खबर है। उधर मृत चार कौवों के लिए गये सेम्पल की रिर्पोट में फ्लु की पुष्टि होते ही मंदसौर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। कोर्ट परिसर में जिस जगह पर कौवों की मौत हुई उसे पूरी तरह से तत्काल सेनेटाईज करवाया गया था इसके साथ ही किला परिसर के एक किमी क्षेत्र में स्थित मांसाहार की दूकानों को 15 दिनों के लिए बंद करा दिया। इसके साथ ही प्रशासन ने मृत कौवों की सूचना देने के लिए जिलास्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है तथा पशु पालन विभाग ने आम जनता के लिए एक एड्वाईजरी भी जारी कर सावधानी बरतने की अपील की है।
मंदसौर में कोर्ट परिसर में ही 200 से अधिक कौवों की मौत हो चूकी है इससे पहले राजस्थान के जयपुर, झालावाड़ और मप्र के इंदौर, उज्जैन आदि स्थानों पर भी बड़ी संख्या में कौवों की मौत होने की जानकारी सामने आई थी जहां बर्ड फ्लु की पुष्टि हुई थी ऐसे में मंदसौर में भी मिडिया ने इस मामलें को उठाते हुए प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया था जिसके तत्काल बाद कलेक्टर के निर्देश पर पशु पालन विभाग और नपा ने कार्रवाहीं शुरू कर दी थी। पशु चिकित्सा विभाग ने मृत हुए चार कौवों के सेम्पल लेकर भोपाल की लेब में जांच के लिए भेजे थे वहां से सोमवार की रात को जैसे ही बर्ड फ्लु होने की पुष्टि हुई मंदसौर जिला प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ गया और एहतियातन कदम उठाना शुरू कर दिऐ है। उधर मंगलवार को भी मंदसौर जिले के सीतामऊ और पिपलियामंडी के लूनाहेडा में कौवों के बीमार और मौत होने की जानकारी सामने आई है।
बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद नगर पालिका ने मंगलवार को करीब मांसाहार की दस दुकानों को चिन्हित करते हुए उन्हें बंद करने के निर्देश दिए गये है इसके अलावा पूरे कोर्ट परिसर को सेनेटाईज करने के साथ ही परिसर में स्थित तमाम कार्यालयों को भी रोज सेनेटाईज करने की व्यवस्था की है। इसके लिए कलेक्टर मनोज पुष्प ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि किला क्षेत्र में दिन में दो बार अर्थात सुबह और शाम को विशेष सफाई अभियान चलाए, कहीं पर भी थोड़ी सी भी गंदगी नहीं दिखनी चाहिए इसके साथ ही परिसर में स्थित तमाम कार्यालयों सहित पूरे परिसर को भी सुबह खुलने से पहले और शाम को बंद होने के बाद सेनेटाईज किया जाए। दरअसल कोर्ट परिसर क्षेत्र में कौए भोजन-पानी के लिए आते हैं। रात्रि विश्राम भी यहीं करते हैं। यहां 28 दिसंबर से कौओं की मौत का सिलसिला शुरू हुआ था। प्रशासन ने 4 मृत कौओं के सैंपल भोपाल भेजे थे। भोपाल लेबोरेटरी में जांच की गई तो कौओं में एवियन इन्फ्लूएंजा रोगी की पुष्टि हो गई। यह एक तरह से बर्ड फ्लू है जिससे पक्षियों की मौत हो जाती है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने प्रोटोकॉल के अनुसार कोर्ट परिसर के एक वर्ग किमी क्षेत्र में आगामी आदेश तक जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया हैं। उधर  उपसंचालक पशुपालन डॉ मनीष इंगोले ने बताया कि कौओं में एवियन इन्फ्लूएंजा रोग की पुष्टि होने के बाद शहर के सभी पोल्ट्रीफॉर्म और इनसे जुड़ी दुकानों पर सैंपलिंग करवाई जाएगी। ये वायरस घरेलू मुर्गी और अन्य पक्षियों और जानवरों की प्रजातियों को संक्रमित कर सकता है। इससे पहले इस तरह की बीमारी पक्षियों में कभी देखने को नहीं मिली है। यह आमतौर पर मनुष्यों को संक्रमित नहीं करते हैं।
कंट्रोल रूम पर करें सूचना
उपसंचालक पशु चिकित्सक मंदसौर ने बताया कि मंदसौर जिले मे मृत कौओं मे बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इस संबंध में पशुपालन विभाग द्वारा जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका नम्बर 07422-241294 है। यदि कोई पक्षी आपके आस पास के क्षेत्र में मृत स्थिति में पाया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को देवें।
बर्ड फ्लू बिमारी से बचाव हेतु क्या करें
कच्चा पोल्ट्रीमांस एवं अंडा छूने से पहले एवं बाद में गरम पानी एवं साबुन से हाथों को अच्छी तरह से साफ करें। कच्चा पोल्ट्री मांस पकाने हेतु पृथक बरतनों का उपयोग करे। मांस को165 डिग्री तापमान पर अच्छी तरह से पका कर खाऐं। जीवित मुर्गे, मुर्गीया एवं अन्य पक्षीयों के सम्पर्क से बचे।  
 क्या नहीं करे
किसी भी मुर्गा, मुर्गी या अन्य पक्षीयों के बीट को सीधे ना छुऐं ना ही बीमार तथा मृत पक्षी के पास जाऐं और ना ही उन्हें छुने का प्रयास करे। पशु बाजार एवं पोल्ट्री फार्म पर भ्रमण नहीं करें। आधा पका एवं पोल्ट्री मांस नहीं खाया जावें। बिना उबले अंडे नहीं खावे।
Chania