Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

तोते सहित अन्य पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी
मंदसौर जनसारंगी।

 बर्ड फ्लू के साये में जिला आ गया है। कौवों से शुरु हुई मौत का सिलसिला कई अन्य पक्षियों में भी शुरु हो गया है। अब राष्ट्रीय पक्षी मोर भी इस बीमारी की चपेट में आ रहा है। गरोठ से मिली जानकारी के अनुसार बरखेडा गंगासा में एक मोर बीमार अवस्था में मिला। जो उड़ान नहीं भर पा रहा है। इधर कोटड़ा बुजुर्ग में एक बाज भी दो दिनों से इसी स्थिति में है। इसके अलावा आज बोलिया में श्मशान घाट के पास एक पक्षी मृत अवस्था में मिला। वहीं मल्हारगढ़ के कुम्हारी में भी आज सुबह एक तोते की मौत हो गई। कुल मिलाकर कौए के बाद कई पक्षी इसकी चपेट में आ गए है।
मंदसौर जिले कल पच्चीस से ज्यादा कौओं की मौत हुई थी। मंदसौर के न्यायालय परिसर में भी बर्ड फ्लू से लगभग 15 कौएं मारे गए। नपाकर्मी दिन भर यहां मृत कौएं खोजकर अंतिम संस्कार करते रहे। आज भी सिलसिला जारी रहा। जिले के अलग-अलग हिस्सों में अभी तक 500 से अधिक पक्षियों की मौत हो गई है। इनमें कौओं के साथ ही कबूतर, बगुले, चिडिया व अन्य पक्षी भी शामिल है। इधर जिले में घूम रही पशु चिकित्सा- विभाग की टीमे भी बीमार पक्षियों के उपचार में जुटी है। इससे भी उनके मौत के आकड़ों में कमी आई है।मंदसौर जिले में कौओं में बर्ड फ्लू (एच5एन8 वायरस) की पुष्टि होने के बाद से लगभग 15 कौओं की मौत न्यायालय परिसर में ही हो रही है। वहीं जिले में बर्ड फ्लू से पक्षियों को बचाने व संक्रमित पक्षियों के उपचार के लिए जिले को आठ जोन में बांटा है। फिर प्रत्येक जोन में 10-10 उपजोन बनाए गए है। हर उपजोन में पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सक सहित तीन-तीन कर्मचारी तैनात किये गए है। सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी भी बीमार पक्षियों का उपचार कर रहे हैं व मृत पशुओं का विधिवत अंतिम संस्कार करा रहे हैं। पोल्ट्री फार्म, मुर्गा एवं अंडा विकय केंद्रों का सतत निरीक्षण एवं निगरानी कर रहे हैं। प्रत्येक उपजोन प्रभारी क्षेत्र में भ्रमण कर पोल्ट्री फार्म, मुर्गा एवं अंडा विकय केंद्र के सतत निरीक्षण के साथ ही सेंपल कलेक्शन तथा सतर्कता के साथ-साथ साफ सफाई रखने को भी कह रहे हैं। इसके साथ ही जिले के प्रत्येक विखं स्तर पर पोल्ट्री फार्म मालिकों के साथ एक बैठक कर पोल्ट्री फार्म पर उपलब्धे मुर्गे मुर्गियों जानकारी लेकर भारत शासन की गाइड लाइन अनुसार पोल्ट्री फार्म पर रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में समझाइश दी गई।

Chania