Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

भवानीमंडी से आ रहा था अवैध शराब भरकर
गरोठ जनसारंगी।
गरोठ पुलिस ने राजस्थान की अवैध शराब के खिलाफ बडी कार्रवाहीं करते हुए अवैध रूप से राजस्थान के भवानीमंडी क्षेत्र से लाई जा रहीं 13 पेटी राॅयल क्लासिक व्हिस्की कुल 112.32 बल्क लीटर शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयोग की जा रहीं मारूती सूजुकी स्विफ्ट कार को भी जप्त किया गया।
इस आशय की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गरोठ- भानपुरा रोड बर्डिया इस्तमुरार फण्टे पर वाहन चैकिंग के दौरान भवानीमण्डी तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार पुलिस को आती दिखाई दी जो पुलिस को देखकर रिवर्स कर पलटाने लगा ऐसे में पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस ने उसे रोका । कार में ड्रायवर उमरावसिंह पिता रामसिंह सौंधिया राजपूत उम्र 31 साल निवासी नई आबादी दादावाडी सुवासरा थाना सुवासरा सवार था। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह  रात्रि में भवानीमण्डी तरफ से आने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बता पाया जिसके चलते पुलिस ने उसकी गाडी की तलाशी ली तो पीछे की सीट पर सफेद रंग के पुष्ठे के कार्टुन की पेटियाँ रखी दिखाई दी जिनमें अन्दर प्लास्टिक कोडेट नीला रंग का वाटर प्रुफ पैकेट जिस पर आरएमएल (राजस्थान निर्मित मदिरा) 48-48 पैकेट भरे पाये गये जो कुल 13 पेटी में 180 उस के 624 पैकेट सील बन्द जिनमें 112.32 बल्क लीटर भरी थी। पकडी गई शराब की कुल कीमत 43हजार 680 रूपए की होना बताई जा रहीं है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मारूती सुजुकी स्वीफ्ट कार क्रमांक एमपी 09 एचई 6743 को भी जप्त किया और मौके से आरोपी उमराव सिंह पिता रामसिंह सौंधिया राजपूत को गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया। इसके अलावा एक अन्य मामले में गरोठ पुलिस ने बताया कि श्यामलाल पिता लालचंद निवासी बरखेडा गंगासा को सात लीटर शराब के साथ खडावदा रोड से गिरफ्तार किया है।

Chania