Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

जमकर बहस, पुलिस ने किया 61 को गिरफ्तार,जमानत मुचलके पर छोडा
मंदसौर जनसारंगी।
केन्द्र की सरकार द्वारा लाऐ गये कृषि कानूनों के विरोध में देशभर में आयोजित चक्काजाम आंदोलन के तहत मंदसौर में भी राजमार्ग जाम किया गया इसमें किसानों से ज्यादा कांग्रेस की सकिृयता दिखाई दी। इस दौरान राजमार्ग पर स्थित वृंदावन ढाबे के पास जाम लगाया गया जिसमें कांग्रेस नेता भी धरने और चक्काजाम में शामिल हुए। इस दौरान भारी तादात में पुलिस बल तैनात था जिससें कांग्रेस नेताओं की जमकर बहस भी हुई बाद में पुलिस ने 61 लोगों को गिरफ्तार किया जिन्हें जमानत मुचलके पर छोडा गया।
कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में आंदोलन चल रहा है जिसके तहत आज मालवा किसान संघर्ष समिति के आव्हान पर मंदसौर में भी चक्काजाम प्रदर्शन किया गया जिसमें राजमार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया गया। इस दौरान किसानों के साथ कांग्रेसी भी विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित हुए और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की। धरने के दौरान नेताओं और किसानों ने कहा कि लगभग 70 दिनों से किसान कृषि सुधार बिल वापस लेने की मांग लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार किसानों की मांग मानने तैयार नहीं है। केंद्र सरकार कृषि नीति के लिए जो कानून लेकर आई हैयह कानून कॉरपोरेट को ध्यान में रख कर लाया गया है। केंद्र सरकार किसानों का जमीर मारने और जमीन छीनने के लिए कानून ला रही है। किसानों को अलगावादी और आतंकवादी बता रही है। इसी किसान का बेटा सीमा पर देश की सुरक्षा में लगा है। झूठ और फरेब भाजपा का राजधर्म हो गया है,बजट का झूठा प्रचार कर रहे है। इसके बाद करीब पद्रह मिनट तक किसानों और कांग्रेसियों ने हाईवे पर चक्काजाम किया। इस दौरान वाहनों की कतारें भी लग गई। इसके बाद पुलिस ने संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ ही कांग्रेस नेता विपीन जैन, आदित्य पाटिल, परशुराम सिसौदिया, श्यामलाल जोकचंद, अजहर हयात मेव, अनिल शर्मा, गणपतलाल पंवार, बाबू खां मेवाती, किशोर गोयल, अरविंद सोनी, विजेश मालेचा, मोहनलाल गुप्ता, लियाकत मेव, सुंदरलाल परिहार, राहुल यादव, रमशंचद्र पाटीदार, अनिल मुरासिया, पप्पू गुर्जर सहित कुल इकसठ लोगों को गिरफ्तार किया।

Chania