Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

रुपए देकर हमने पट्टे लिए थे, हर्जाना दोषियों से दिलाए
मंदसौर जनसारंगी।
चारागाह की जमीन पर सरपंच-सचिव द्वारा पटटे बांटे गए लेकिन पिछले दिनों आदतन अपराधी भूरे खां मेव के तीन हजार वर्ग फीट के अतिक्रमण को हटाने पहुंचे अमले ने पट्टे की भूमि पर गरीबों द्वारा बनाऐ गये आशियानों को भी ढहा दिया गया ऐसे में 50 से ज्यादा परिवार बेघर ह¨ गए अ©र आज कल्¨क्टर के सामने गुहार लगाने पहुंचे। उन्ह¨ंने कहा कि पैसे देकर हमने पट्टे लिए थ्¨ ऐसे में हमारा क्या दोष इसलिए दोषियों से वसुली कर हर्जाना दिलाया जाना चाहिऐ।
उल्लेखनिय है कि  विगत दिनों दौलतपुरा में आदतन अपराधी भू खां मेव का सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए अमला पहुंचा। कलेक्टर-एसपी के संज्ञान में डाला गया कि भूरे खां मेव का तीन हजार स्वायर फीट पर किया गया अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हरी झंडी दे दी, लेकिन मौके पर भूरे खां का ही अतिक्रमण नहीं हटाया गया, बल्कि कई गरीबों को बेघर कर दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद एक बड़ा खेल उजागर हो गया है। चारागाह की जमीन पर सरपंच-सचिव ने पट्टे बांटकर अच्छाखासा रुपया कमाया। आज कलेक्टोरेट में ज्ञापन देने पहुंचे लोगों ने अपनी दास्तां बयां की। जिसमेें उन्होंने कहा कि सरपंच सचिव सहित कई लोग इस पूरे खेल में मिले हुए है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने दो दिन में जांच करने की बात कहीं थी। दो दिन बाद कलेक्टोरेट लोग ज्ञापन देने पहुंचे। लोगों की मांग है कि मामले में दोषियों पर कार्रवाई हो। साथ ही हर्जाना दोषियों से वसूलकर बेघर हुए लोगों को दिलाया जाए।
लोगों का आक्रोश सरपंच सचिव के खिलाफ भी नजर आया। मोहम्मद सादिक मेव अैर मोहम्मद जफर सहित अन्य लोगों ने बताया कि सरपंच सचिवों ने पट्टे बांटे थे। पट्टे के कागज लोगों ने अधिकारियो को दिखाए, लेकिन किसी ने एक नही सुनी। अभी भी अधिकारी मकानों को अवैध बता रहे हैं। लोगों का कहना था कि अगर ऐसा था तो इतने साल से कार्रवाई क्यों नहीं की गई। लोगो ने आरोप लगाया कि लाख से डेढ़ लाख रुपए में यहां प्लाट बेचे गए थे। दौलतपुरा सालों पहले बसा था, लेकिन अब जाकर इसे अवैध बताया जा रहा है। सरपंच अभी भी आश्वासन देकर केस करने की बात कह रहे हैं।
सरपंच ने बना ली बिल्डिंग
लोगों ने बताया कि बीस से पच्चीस मकानों को तोड़ा गया है। अन्य मकानों का भी अवैध बताया जा रहा है। जिससे लोगों में दहशत है कि कहीं उनका आशियाना भी नहीं तोड़ दिया जाए। लोगों ने बताया कि अभी लोग जैसे तैसे ठंड में खुले आसमान के नीचे दिन निकाल रहे हैं। सरपंच सचिव पर आरोप लगाते हुए लोगों ने कहा कि इस पूरे खेल में सरपंच सचिव सहित अन्य लोग शामिल है। सरपंच ने तो बड़ी बिल्डिंग भी बना ली। जबकि जब मकान टूट रहे थे सरपंच वहां नहीं पहुंचे। दोषियों से हर्जाना वसूल कर लोगों को दिया जाना चाहिए।  

Chania