Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

बैंक के लाॅकर तक नहीं पहुंच पाऐ बदमाश, दूकानों से नगदी और घी के डब्बे गायब
जावरा जनसारंगी।
गुरूवार-शुक्रवार की रात को रतलाम जिले के जावरा में नवाब साहब के बंगले में स्थित एसबीआई की ब्रांच के ताले तोड़कर बदमाश लाॅकर तक पहुंच गऐ लेकिन लाॅकर नहीं खुलने से वारदात को अंजाम नहीं दे पाऐ वहीं मंदसौर के नेहरू बस स्टेण्ड पर बदमाशों ने एक साथ 6 दूकानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया जिसमें भाजपा नेता के भाई की दूकान में भी वारदात होना बताई जा रहीं है। बदमाश यहा से करीब 25 हजार नगदी और घी के डब्बे चुरा ले गऐ।
जानकारी के अनुसार रतलाम जिले के जावरा में नवाब साहब के बंगला स्थित एसबीआई बैंक की ब्रांच में गुरुवार देर रात बदमाशों ने सेंध लगाने की कोशिश की। बैंक के ताले तोडने के बाद बदमाश लॉकर तक भी पहुंचे और राशि निकालने की कोशिश में जुटे लेकिन लॉकर नहीं खुल पाया। पुलिस के मुताबिक बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में सभी बदमाशों के फोटो आए हैं, इस आधार पर जांच व तलाश की जा रही है। हालांकि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बदमाश राशि ले जाने में सफल नहीं हो पाए। शुक्रवार सुबह सूचना पर जावरा एसडीएम राहुल घोटे, एसडीओपी रवींद्र बिलवास समेत अधिकारी पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना करने के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बताया जाता है कि एक दिन पहले ही नगर में एक मकान मे चोरी की वारदात हुई थी, जहां घर में कई कैमरे भी थे, बदमाशों की गैंग को उस घटना से भी जोडकर भी पुलिस मामलें की जांच की जा रहीं है।
मंदसौर में शटर उचकाकर चोरी
बदमाशों ने मंदसौर बस स्टेण्ड के निकट स्थित होलसेल किराना दूकानों को निशाना बनाया। यहां बदमाशों ने ताले नहीं तोड़े लेकिन शटर को उचकाकर नगदी और घी के डब्बे चुरा लिये। बताया जाता है कि बदमाशों ने कई दूकानों के शटर उचकाए लेकिन अर्पित टेªेडर्स को निशाना बनाया जिसमें बदमाश 25 हजार रूपऐ नगदी और घी के डब्बे चुरा ले गये। घटना का पता सुबह उस वक्त लगा जब दूकानदार दूकानों पर आऐ तो उन्हें दूकानों के शटर उचके हुए दिखाई दिए उन्होंने तत्काल पुलिस को इत्तला किया। बताया जाता है कि इन दूकानों में भाजपा नेता अशोक लवाणी के भाई की दूकान भी है जहां बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की वहीं भाजपा नेता संजय मुरडिया के भाई की दूकान में बदमाश वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो गऐ।
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसके अनुसार वारदात को 6 लोगों ने अंजाम दिया है जिसमें दो महिलाऐ भी शामिल है। पुलिस मामलें की जांच कर रहीं है।

Chania