Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

बेसिक स्नो स्कीइंग कोर्स में शामिल है मंदसौर के बच्चें
मंदसौर जनसारंगी

मंदसौर के नन्हें छात्र सैनिकों ने बेसिक स्नो स्कीइंग कोर्स के दौरान ने 11152 फिट हाइट पर हाटु पिक सम्मिट किया। 18 किलोमीटर पैदल ट्रैकिंग करते हुए बच्चें जंगल व ग्लेशियर स्नों में पैदल ट्रेक करते हुए वहां पहुंचे।
राष्ट्रीय स्तरीय बेसिक स्नो स्कीइंग कोर्स के दौरान आज कोर्स के नौवें दिन डायरेक्टर अनिरुद्ध चैहान के निर्देशानुसार स्कीइंग कोर्स के छात्र सैनिकों ने 11152 फीट एवं 3400 मीटर हाइट पर हाटू पीक सबमिट किया जो कि 18 किलोमीटर पैदल ट्रैकिंग जंगल ट्रैक व ग्लेशियर स्नो में पैदल ट्रेक से होते हुए पूरा किया।  ट्रैकिंग के दौरान कई घने जंगलों में होते हुए पहाड़ों के बीच से होते हुए हाटू मंदिर पहुंचे जहां पर बच्चों ने दर्शन किए एवं दोपहर का भोजन कर वापस कैंप की ओर रवाना हुए  ट्रैकिंग के दौरान इंस्ट्रक्टर भूपेंद्र कैंथला, शिवम कैंथला, बेसिकमाउंटेनियर लेफ्टिनेंट जितेंद्र कनौजिया, टी ओ धीरज शुक्ला, माउंटेनियर जेनिश बरडिया, कोर्स सीनियर लोकेंद्र सामेंरिया के नेतृत्व में 18 किलोमीटर का ट्रैकिंग पूर्ण किया ।

Chania