Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मौके पर विरोध भारी पुलिस बल तैनात

मंदसौर। 
मंदसौर के धान मंडी क्षेत्र में मार्ग चौड़ीकरण में बाधा बन रहे मकान को आखिरकार शुक्रवार  की सुबह तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई इस दौरान मौके पर मकान मालिक द्वारा पूरे परिवार के साथ विरोध दर्ज कराया गया लेकिन वहां मौजूद भारी पुलिस बल और सपा के मामले में डटकर मुकाबला किया और आखिरकार मकान को तोड़ने की कार्रवाई को शुरू कर दिया। 
शुक्रवार की सुबह करीब 10:30 बजे  नगरपालिका का हमला  पुलिस बल के साथ धान मंडी क्षेत्र में पहुंचा विद्युत मंडल के कर्मचारी भी वहां पहुंचे और पहले बिजली काटने की कार्रवाई की इसके बाद मकान तोड़ने की प्रक्रिया शुरू से मकान मालिक के पूरे परिवार में विरोध जताया महिलाएं तक बाहर निकल आए लेकिन मौजूद पुलिस बल ने  सबको समझाया और आखिरकार मकान का सामान  बाहर निकालना शुरू किया और इसके साथ ही मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी । इससे पहले अमले ने धानमंडी स्थित हीरालाल साहू की अवैध गुमटी को प्रशासन ने किया जमींदोज,अगली कार्यवाही में मुख्य मार्ग में बाधा बन रहे रघुनंदन राठौर,दिलीप राठौर के मकान को तोड़ने से पहले प्रशाशन ने मकान खाली करवाने की कार्यवाही की शुरू की गई। 

उल्लेखनीय है कि नपा ने 2010 में महाराणा प्रताप बस स्टैंड स्थित है पशुपतिनाथ मंदिर के युवाओं की योजना को तैयार किया था और तकरीबन 8 साल पहले 14 करोड़ की लागत से नयापुरा से पशुपतिनाथ मंदिर को जोड़ने का था। लेकिन धान मंडी क्षेत्र का मकान मार्ग में बाधा बन रहा है ।इसी के चलते करोड़ों रुपए की लागत से तैयार हुए ब्रिज का लाभ शहर वासियों को नहीं मिल पा रहा है। लंबे समय से इस मकान को तोड़ने की कार्रवाई चल रही थी लेकिन मकान मालिक राजी नहीं थे लेकिन बीते दिनों नगर पालिका प्रशासन के रूप में कलेक्टर ने नगरपालिका की कमान संभाली इस मकान को तोड़े जाने की उम्मीद बंध गई थी और कार्यवाही तेजी से शुरू की गई थी और आखिरकार आज इस कार्रवाई को पूरा कर लिया गया।
Chania