Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मंदसौर जनसारंगी।
 कायाकल्प अभियान में जिला अस्पताल को जरुर सांत्वना पुरस्कार मिला है। लेकिन एक खुशखबरी जिला अस्पताल और शहर की जनता के लिए यह है कि अस्पताल के पास अब खुद की ब्लड कलेक्शन-ट्रांसपोटेशन वेन होगी। अभी तक रतलाम, मंदसौर और नीमच जिले को मिलाकर एक वेन थी। इस बार शासन ने उन चैबीस जिलों को यह वेन उपलब्ध कराई है।  जहां पर ब्लड बैंक उपलब्ध है। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वेन में डिप फ्रिजर भी उपलब्ध है। इसके अलावा रिफ्रेशमेंट के लिए टी केटल और फ्रिज तक की सुविधा है। करीब 56 लाख की लागत वाली यह वैन मंदसौर आ गई है।
सिविल सर्जन डॉ डीके शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर में वेन का उपयोग किया जाएगा। अभी तक कई सामाजिक संस्थाओ को जगह के अभाव में शिविर आयोजत करने में खासी परेशानी होती थी, लेकिन अब वेन मिलने के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी। इसके लिए सामाजिक संस्थाओं को सात दिन पहले जिला अस्पताल को सूचना देना होगी। डॉ शर्मा ने बतााया कि वेन में दो ब्लड चेअर और तीन वेटिंग एरिया है। इस तरह से वेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस है।
रक्तदान वाहन चलने से यह होगा फायदा-
रक्तदान शिविरों में रक्तदान वाहन पहुंचेंगे।
 हर वाहन में एक साथ दो लोगों के रक्तदान की सुविधा है। इससे रक्तदान को बढ़ावा मिलेगा।
--वाहन में ब्लड लेने के दौरान पांच जरूरी जांचें हो सकेंगी। इसके अलावा कंप्यूटर और ब्लड रखने के लिए फ्रीजर की सुविधा भी है।
- छोटे जिलों में सरकारी ब्लड बैंक सिर्फ जिला अस्पतालों में होते हैं।
दूर के रक्तदाता चाहकर भी रक्तदान के लिए नहीं पहुंच पाते।
रक्तदान वाहन चलने से यह दिक्कत नहीं रहेगी।यह एक बस है, जिसमें चार लोग एक साथ रक्तदान कर सकते हैं।

Chania