Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

डुंड वाले परिवार होंगे सम्मिलित, घर बैठे आयोजन देखेंगे अग्रबन्धु

मंदसौर। अग्रवाल समाज देसी पंचायत मंदसौर द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह को बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सामाजिक स्तर पर निरस्त किया गया। जिन परिवारों में मांगलिक प्रसंग अथवा पुत्र पुत्री का जन्म का उत्सव हुआ हो उन परिवारों की उपस्थिति में प्रतीकात्मक रूप से आयोजन होगा।
  यह निर्णय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में ढूंढ वाले परिवारों की आयोजित एक बैठक में लिया गया। बैठक में समाज अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने कहां की सामाजिक रुप से होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन समाज द्वारा डुंड वालो परिवारों की ओर से प्रतिवर्ष धुलेंडी पर्व पर भव्य रूप से मनाया जाता है लेकिन इस बार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सामाजिक रुप से आयोजित होने वाला आयोजन प्रतीकात्मक रूप से किया जावेगा । जिन परिवारों में मांगलिक प्रसन्न हुए हैं एवं बच्चों का जन्म उत्सव हुआ हो वह परिवार धुलेंडी पर्व  29 मार्च को संध्या 5:00 बजे नरसिंहपुरा स्थित महाराजा अग्रसेन मांगलिक भवन में उपस्थित होकर भगवान नरसिंह जी के दरबार में दर्शन कर उत्सव मनाएंगे शेष संपूर्ण समाज जन अपने निवास से ही ऑनलाइन भगवान नरसिंह जी के दर्शन एवं प्रतीकात्मक आयोजन को देखेंगे। संयोजक नंदकिशोर अग्रवाल ने कहा कि ढूंढ पर्व का अपना एक महत्व होता है समाज द्वारा कोविड-19 का पालन भी किया जाएगा और प्रतीकात्मक रूप से आयोजन भी किया जाएगा। तथा घर बैठे सब अग्र बन्धु आयोजन को ऑनलाइन देख सके ऐसी व्यवस्था की जाएगी। डुंड वाले परिवारों की ओर से सभी परिवारों में होली मिलन समारोह का प्रसाद पहुंचाया जाएगा।
इस अवसर पर समाज के संरक्षक राजमल गर्ग महासचिव ओम अग्रवाल सर ढूंढ के लाभार्थी परिवार श्री सर्वश्री मनोहर गर्ग, सुरेश गर्ग ,राजेश सिंहल ,  गोपी अग्रवाल , डॉ यश मित्तल, मुकेश अग्रवाल प्रहलाद गर्ग ,  यशवंत अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, पिंटू गुप्ता, अंकित अग्रवाल, आदि उपस्थित थे।
Chania