Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

 विधायक श्री सिसौदिया की पहल पर नागदा और रतलाम से व्यवस्था सुनिश्चित हुई
*मन्दसौर। नीमच और मन्दसौर को ऑक्सीजन गैस उपलब्धता को लेकर उज्जैन जिले के नागदा तथा रतलाम से पृथक-पृथक व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है।* *रतलाम से महावीर गैस के माध्यम से रतलाम को मिलने वाली 16 मैट्रिक टन ऑक्सीजन में से 3 मेट्रिक टन मंदसौर को तथा 3 मेट्रिक टन ऑक्सीजन नीमच को मिलेगी।*
*साथ ही उज्जैन जिले के नागदा से मंदसौर को 3 मेट्रिक टन तथा नीमच को 3 मेट्रिक टन आक्सीजन कल से मिलना प्रारंभ हो जाएगी।*
*इस आशय की जानकारी दूरभाष पर स्वास्थ्य विभाग के एसीएस, वरिष्ठ आईएएस श्री मोहम्मद सुलेमान ने वरिष्ठ विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया को दी।*
*श्री सुलेमान ने बताया कि कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जो मुद्दा उठाया था(विधायक श्री सिसोदिया ने), उसको लेकर रतलाम जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दे दिए गए हैं कि मंदसौर तथा नीमच का जो निर्धारित कोटा है, उस पर कहीं कोई कमी नहीं की जाएं। साथ ही सुलेमान ने यह भी स्पष्ट किया कि इंदौर कलेक्टर को भी अवगत करा दिया गया है कि छोटे वाहन से उज्जैन जिले के नागदा में 6 मेट्रिक टन प्रतिदिन ऑक्सीजन पहुंचेगी। जहां से 3  मेट्रिक टन का कोटा मंदसौर के लिए तथा 3 मेट्रिक टन का कोटा नीमच को आवंटित निर्बाध रूप से किया जाएगा।*
*उल्लेखनीय है कि कल मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विधायक श्री सिसोदिया ने यह मुद्दा उठाया था कि रतलाम से महावीर एजेंसी के माध्यम से मिलने वाली ऑक्सीजन निर्धारित कोटे को ही कम कर दिया जा रहा है। इससे जिले के मरीजों को ऑक्सीजन प्राप्त करवाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।* 
*व्यबस्था सुचारू करने पर मंदसौर विधायक श्री सिसोदिया ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह  चौहान का आभार व्यक्त किया।*
Chania