Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार


 पूर्व सांसद डॉ पांडेय के पुण्य स्मरण एवं वर्तमान सांसद श्री गुप्ता के जन्मदिवस को समर्पित रहा
मन्दसौर । सांस एक आस सेवा संस्था द्वारा निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर भरने का कार्य 5 मई से प्रतिदिन किया जा रहा है । आज का निःशुल्क  ऑक्सीजन सिलेंडर भरने का सेवा कार्य क्षेत्र के पूर्व सांसद डॉ लक्ष्मीनारायण पांडेय की पुण्यतिथि एवं वर्तमान सांसद श्री सुधीर गुप्ता के जन्मदिवस को समर्पित रहा । साथ ही कोविड के मरीजो एवं उनके परिजनों को संस्था द्वारा ज्यूस भी प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर संस्था के डॉ भानुप्रताप सिंह सिसोदिया ने बताया कि  कोरोना की इस महामारी में सांस एक आस संस्था के माध्यम से जरूरतमंदों को निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर भरने का सेवा कार्य पिछले 15 दिनों से किया जा रहा है । आज 19 मई को क्षेत्र के पूर्व सांसद डॉ लक्ष्मीनारायण पांडेय का पुण्य स्मरण दिवस एवं वर्तमान सांसद सुधीर गुप्ता का जन्मदिन है संस्था ने आज का सेवा कार्य दोनो को समर्पित रखा।
वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र के पूर्व सांसद डॉ लक्ष्मीनारायण पांडेय की सेवाएं क्षेत्र के प्रति अतुलनीय थी अजय योद्धा के रूप में इस क्षेत्र से वे 8 बार सांसद निर्वाचित रहे यह अपने आप में एक बड़ी बात है ऐसी पुण्य आत्मा की पुण्यतिथि सेवा दिवस के रूप में मनाकर संस्था ने सराहनीय  कार्य किया है। साथ ही आज क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता का जन्मदिन भी सेवा दिवस के रुप में मनाते हुए कोविड महामारी से जूझ रहे मरीजो एवं उनके परिजनों को संस्था के माध्यम से ज्यूस भी प्रदान किया गया।
 संस्था के विश्वमोहन अग्रवाल ने बताया कि संस्था के माध्यम से प्रतिदिन 75 से अधिक छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर भरे जाने का कार्य निशुल्क 5 मई से निरंतर जारी है यह सेवा का कार्य प्रातः से देर रात तक राजाराम फैक्ट्री के सामने गुप्ता वर्क शॉप पर संचालित होता है और यदि रात्रि में भी किसी मरीज को इमरजेंसी ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है तो संस्था के सेवाभावी कार्यकर्ता घर से आकर ऑक्सीजन सिलेंडर भरते हैं।
आज के सेवा कार्य मे सेवादार के रूप में संस्था के सर्वश्री आशीष गुप्ता ,प्रहलाद डगवार,रॉकी यादव,रवि अग्रवाल, मोहित पालीवाल, गौरव त्रिपाठी , नितिन शर्मा  उपस्थित थे।
Chania