Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

मंदसौर जनसारंगी।
 जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने सख्ती तेज कर दी है। क्योंकि लाॅकडाउन को एक महिने से ज्यादा होने के बाद भी अभी तक लोगों की लापरवाहीं थमती नजर नहीं आ रहीं है। हालांकि अब कोरोना काबू होने लगा है ऐसे में लापरवाह लोगों की लापरवाहीं और परेशानी बडा सकती है इसी के चलते प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चैहा ने अगले 11 दिनों तक सख्ती किए जाने के संकेत दिए थे ताकी कोरोना पूरी तरह से काबू हो जाऐ और अनलाॅक की स्थिति बन जाऐ इसी के चलते अब मंदसौर में भी सख्ती शुरू करते हुए बिना वजह घर से निकलने वाले लोगों को अस्थाई जेल में बंद करना शुरू कर दिया गया। इसके लिए शहर कोतवाली ने रेन बसेरा और यशोधर्मन नगर पुलिस ने यश बालाजी के निकट अस्थाई जेल बनाई है।
जिले में गत 16 अप्रेल से ही कोरोना कर्फ्यू लागू होने के बाद भी कुछ लोगों की लापरवाही का खामियाजा जिले के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। शहर के मुख्य मार्गों में तो सन्नााटा पसरा हुआ दिख जाता है, लेकिन शहर के गली-मुहल्लों में अब भी लोगों की भीड़ थम नहीं रही है। फल, सब्जी वालों को फेरी लगाकर विक्रय करने की अनुमति है लेकिन इसकी आड़ में कई फल और सब्जी वाले एक ही जगह भीड़ जूटाकर विक्रय कर रहे है। कई लोग दवाईयों के पर्चे लेकर बाजार में तफरी करने के लिए निकल रहे है। पुलिस इन्हें रोकने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रहीं है। कभी इन लापरवाह लोगों का जुलूस निकाला गया, कभी दण्ड बैठक लगवाई गई और कभी यमराज बनकर चेताया लेकिन फिर भी लोगों की लापरवाहीं नहीं थम रहीं है। हर दिन गलियों से होते हुए लोग यहां-वहां घूमते हुए दिख रहे हैं। ऐसे ही लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अब प्रशासन द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाते हुए कार्रवाई तेज कर दी गई है। गुरूवार से जबरन बाजार में घूमने निकलने वाले लोगों को अस्थाई जेलों में बंद किया जा रहा है।
मंदसौर में दो जगहों पर बनी इस जेल में लापरवाह लोगों को धारा 151 के तहत कार्रवाहीं करते हुए बंद किया जाऐगा। पहले ही दिन शहर कोतवाली और यशोधर्मन नगर पुलिस ने लोगों को रोका और अस्थाई जेल में भेजा। इस दौरान अधिकांश लोग बिना वजह से केवल बहाने बनाकर ही घरों से निकले थे। इसमें पैदल चलने वालों से लेकर दुपहिया और चार पहिया वाहनों के सवार तक शामिल है।
मंदसौर शहर के अलावा जिले भर के थानों में गुरूवार से पुलिस ने सख्त कार्रवाहीं शुरू कर दी है इसी के चलते ग्रामीण क्षेत्र में भी लापरवाही कर बाहर निकलने वालें लोगों को धारा 151 की कार्रवाहीं कर जेल भेजा गया, बाद में इन्हें  जमानत, मुचलके पर रिहा किया गया।

Chania