Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

विधायक सिसोदिया ने निधी से 10 लाख की और दी स्वीकृति
मंदसौर जनसारंगी।
कोरोना मरीजों के उपचार के लिए मंदसौर में विधायक यशपालसिंह सिसोदिया की पहल पर तैयार हो रहीं आरटीपीसीआर लेब 40 लाख नहीं बल्कि 50 लाख रूपयों से अतयाधुनिक स्वरूप में तैयार हो रहीं हैं। पहले इसके लिए विधायक निधी से 25 लाख तथा उघोगपति प्रदीप गनेडीवाल द्वारा 15 लाख रूपए दिए गये थे लेकिन निर्माण के दौरान 10 लाख की और आवश्यकता लगी जिससे कलेक्टर मनोज पुष्प ने विधायक श्री सिसोदिया को अवगत कराया तो उन्होंने निधी से 10 लाख रूपए की अतिरिक्त स्वीकृति तत्काल जारी कर दी।
मंदसौर में बढ़ता कोरोना चिंताजनक था इसे काबू करने के लिए विधायक श्री सिसोदिया की पहल पर लगातार सुविधाएं अस्पताल में जुटाई गई। मरीजों को निःशुल्क सीटी स्कैन की सुविधा देने के लिए अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन प्रारम्भ हो चूकी है इसमें गरीबों की जांच निःशुल्क किए जाने का प्रावधान था लेकिन अन्य लोगों की जांच भी निःशुल्क हो इसके लिए विधायक निधि से राशि स्वीकृत कर दी गई इसके बाद अस्पताल में भर्ती होने वाले सभी कोरोना मरीजों की जांच निःशुल्क की जा रहीं है। इसके साथ ही कोरोना जांच रिर्पोट में हो रहीं देरी को लेकर विधायक सिसोदिया ने ही मंदसौर में आरटीपीसीआर लेब को प्रारम्भ करने की पहल करते निधि से 25 लाख रूपए की राशि जारी कर दी और उघोगपति प्रदीप गनेडीवाल से 15 लाख रूपए का सहयोग लिया और 40 लाख रूपए की लागत से लेब का निर्माण प्रारम्भ कर दिया गया। इसके लिए जरूरी मशीने भी मंदसौर आ चूकी है केवल एक मशीन का और इंतजार है। इसके साथ ही फर्निचर, इत्यादि का कार्य अभी चल रहा है। इसी दौरान कलेक्टर मनोज पुष्प तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.एल राठौर ने विधायक श्री सिसोदिया को अवगत कराया कि लैब की स्थापना में सिविल वर्क तथा इलेक्ट्रिक वर्क के लिए अतिरिक्त 10 लाख रुपए की राशि की और आवश्यकता है।  विधायक श्री सिसोदिया ने कार्य की महत्ता को देखते हुए प्रथक से 10 लाख रुपए की राशि और अनुशंसित कर दी है। अब इस योजना के अंतर्गत विधायक निधि से 35 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। इस योजना पर विधायक निधि तथा उघोगपति श्री गनेडीवाल द्वारा कुल राशि 50 लाख रुपए जिला चिकित्सालय को स्वीकृत की जा चुकी है। लैब का निर्माण कार्य अत्याधुनिक तरीके से अंतिम चरण में समापन की ओर है तथा लैब के लिए एक मशीन भोपाल से आना शेष है। बाकी अन्य उपकरण और अन्य मशीनें आ चुकी है। इसके आते ही जल्द ही मन्दसौर जिला चिकित्सालय में यह लेब संचालित होने लगेगी।

Chania