Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

विधायक श्री सिसोदिया के प्रयास फिर हुए कामयाब, धानमंडी, खानपुरा, सम्राट मार्केट, बंडीजी का बाग क्षेत्र के नागरिकों को मिलेगी राहत
मंदसौर जनसारंगी।
अब बारिश के दिनों में धानमंडी क्षेत्र में पानी भरने की समस्या से निजाद दिलाने के  लिए धानमंडी और किला रोड़ स्थित पंप हाऊस का नवीनीकरण करते हुए इन्हें अत्याधुनिक संसाधनों से सज्जित किया जाऐगा। इसके लिए विधायक यशपालसिंह सिसोदिया की कोशिशों से राज्य सरकार ने 15 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति को जारी कर दिया है। दोनो ही पंप हाऊस के पूरानी तकनीक के होने के कारण साल 2019 में आई भीषण बाढ़ में धानमंडी क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानिया झेलनी पड़ी थी। इसके बाद से ही इन दोनो पंप हाऊस के नवीनीकरण किए जाने की कोशिशे प्रारम्भ हो गई थी। इन पंप हाऊस के नवीनीकरण से धानमंडी, खानपुरा, सम्राट मार्केट और बंडीजी के बाग क्षेत्र के नागरिकों को बारिश में राहत मिलेगी।
इस आशय की जानकारी देते हुए विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने बताया कि प्रतिवर्ष बाढ़ के कारण धानमंडी, पतासी गली, नीलम शाह दरगाह, खानपुरा क्षेत्र तथा सम्राट बाजार, बंडीजी का बाग क्षेत्र के व्यापारियों एवं रहवासियों को बाढ़ नियंत्रण योजना के अंतर्गत बनाए गए पंप हाउस में पानी भर जाने से एवं कम क्षमता के पंप होने के कारण से भारी कठिनाई एवं दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, अब योजना को नवीनीकरण प्रदान करते हुए दोनों स्थानों के पंप हाउस को अपग्रेड करते हुए अत्याधुनिक बनाते हुए लगभग 15 करोड़ रुपए की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति राज्य शासन के द्वारा कर दी गई है। श्री सिसोदिया ने बताया कि इस योजना की स्वीकृति को लेकर वे लगातार प्रयास और समीक्षा कर रहे थें, गत वर्ष भी पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से शिवराज सिंह चैहान को धानमंडी क्षेत्र में बाढ़ के कारण हुए नुकसान का अवलोकन कराया था।
 यहां यह भी उल्लेखनीय है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार के समय नगरीय प्रशासन एवं पंचायत राज की विधानसभा की समिति के अध्यक्ष के रूप में वर्तमान खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह को भी स्थल का अवलोकन कराया गया था। योजना को नए पंख देते हुए नगर पालिका मंदसौर ने वृहद योजना बनाते हुए एक डीपीआर तैयार की थी, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मिटिगेशन फंड के अंतर्गत इस योजना को शामिल किया गया तथा 5 सितंबर 2020 को उच्च अधिकारियों की बैठक में इस डीपीआर कार्ययोजना का अनुमोदन कर दिया गया था।
 यहां यह भी उल्लेखनीय है कि 23 सितंबर 2020 को तथा 5 मार्च 2021 को विधानसभा में श्री सिसोदिया द्वारा नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री भूपेंद्र सिंह का ध्यान आकर्षित करते हुए प्रश्न के माध्यम से इस योजना के बारे में मामला भी उठाया था, यह भी उल्लेखनीय है कि किला रोड के लिए नए पंप एवं नवीनीकरण के लिए 9 करोड़ 42 लाख 51 हजार रुपए तथा धानमंडी के पंप हाउस के नवीनीकरण एवं पंप हाउस के लिए 6 करोड़ 4 लाख 5 हजार रुपए कुल मिलाकर के दोनों पंप हाउस के लिए लगभग 15 करोड़ रुपए की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। विधायक श्री सिसोदिया ने नगरपालिका प्रशासक एवं कलेक्टर श्री मनोज पुष्प तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री प्रेम कुमार सुमन से अनुरोध किया है कि वे 15 दिवसीय अवधि के अंतर्गत तत्काल टेंडर विज्ञप्ति निकाल कर इस कार्य योजना को त्वरित गति प्रदान करें। श्री सिसोदिया ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान, नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह तथा भोपाल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है।
Chania