Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

25 मई को खोले जाएंगे ऑनलाइन टेंडर, महंगे दामों पर बिक्री होगी मदिरा की
मंदसौर जनसारंगी।
 जिले के मदिरा प्रेमियों को आने वाले दिनों में और अधिक महंगे दामों पर मदिरा पीने का शौक पूरा करना पड़ेगा, क्योंकि प्रदेश के आबकारी विभाग द्वारा मदिरा ठेके के निष्पादन मैं 10 प्रतिशत की राशि बढ़ाई गई है। प्रदेश के आबकारी आयुक्त कार्यालय द्वारा मदिरा ठेके की दुकानों के निष्पादन की तिथि 25 मई दोपहर 2 बजे निर्धारित की है। आबकारी विभाग इस बार जिले की 79 देशी तथा 17 विदेशी मदिरा की दुकानों का निष्पादन 304 दिनों के लिए किया जाना तय किया है। इसके अनुसार जिले की मदिरा दुकानों की अब शासकीय बोली 130 करोड़ रुपए का निर्धारण किया गया है। इसके अनुसार ही जिले की मदिरा दुकानों का निष्पादन हो सकेगा।
 प्रदेश के आबकारी आयुक्त कार्यालय द्वारा 21 मई शुक्रवार की सुबह से ही जिले की 79 देशी तथा 17 विदेशी मदिरा की दुकानों को 28 समूह में विभाजित करते हुए ऑनलाइन ई टेंडर प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया है, कोई भी मदिरा ठेकेदार ऑनलाइन ई टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से अपनी बोली को भर सकेगा। आगामी 25 मई की दोपहर 2 बजे ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया को जिला कलेक्टर की उपस्थिति में खोला जाएगा। इस बार वर्तमान जिले के मदिरा ठेकेदार मनीष जाट द्वारा जिले की मदिरा दुकानों का महंगे दामों पर ठेका लेने से इनकार कर दिया है। इस कारण अन्य मदिरा ठेकेदार के प्रवेश होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
प्रदेश के वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री जगदीश देवड़ा के जिले में जिले की मदिरा दुकानों की नीलामी होने की प्रक्रिया ऑनलाइन ई टेंडर प्रक्रिया से प्रारंभ कर दी गई है। 21 मई कि सुबह से ही जिले की 79 देशी तथा 17 विदेशी मदिरा की दुकानों के निष्पादन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इन दुकानों को 28 समूह में विभाजित किया गया है। जिले की मदिरा दुकानों का ठेका पूर्व में नीलामी 278 दिनों के लिए 113 करोड़ की राशि में दिया गया था। आबकारी विभाग के द्वारा इस बार इस राशि में 10ः की राशि में वृद्धि कर दी है। आबकारी विभाग के द्वारा इस बार जिले की 28 समूह वाले मदिरा की दुकानों का निष्पादन आगामी 304 दिनों के लिए किया जाएगा। इसके अनुसार 1 जून 2021 से 31 मार्च 2022 तक के लिए जिले की मदिरा दुकानों का ठेका दिया जाना है। इन दुकानों पर विभाग के द्वारा 10ः की राशि में वृद्धि करने पर अब जिले की 79 देसी तथा 17 विदेशी मदिरा की दुकानों की शासकीय बोली 130 करोड़ पर तय की गई है। 25 मई की दोपहर 1 बजे तक कोई भी इच्छुक कांटेक्टर ई टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लेते हुए अपनी राशि को भर सकता है। 25 मई की दोपहर 2 बजे ऑनलाइन ई टेंडर प्रक्रिया में आई बोली को जिला कलेक्टर की उपस्थिति में खोला जाएगा।
जिले की मदिरा दुकानों की नीलामी 10ः राशि में वृद्धि कर दिए जाने से जिले के मदिरा प्रेमियों के लिए यह खबर सुखद नहीं होगी। मदिरा प्रेमियों को आने वाले दिनों में मदिरा की बोतल महंगे दामों पर खरीदने को मिल सकेगी।

Chania