Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

बालाजी किसान सेवा समिति ने
33 ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट किए
जनसारंगी न्यूज
मंदसौर। कोरोना महामारी के इस भयावह दौर में अब समाजसेवीयो के साथ-साथ संतगण भी मदद को आगे आ रहे हैं प्रसिध्द भागवताचार्य पंडित भीमाशंकर जी शास्त्री ने 1000 भाप मशीन सेवा भारती को भेंट की एवं 21000 की नगद राशि अपना घर निराश्रित बालग्रह को प्रदान की। वही दूसरी ओर बालाजी किसान सेवा समिति ने आज सेवा भारती के माध्यम से 33 ऑक्सीजन सिलेंडर  संरक्षक बंशीलाल गुजर्र की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदान किये ।
 मंदसौर जिले में आने वाली हर आपदा के समय यहां के समाजसेवी दानदाता संकटमोचन बनकर सामने आए और जरूरतमंदों की भरपूर मदद की कोरोना के इस दौर में अनेक समाजसेवी, स्वयंसेवी संस्थाएं अपना कार्य कर रही है ऐसे में सेवा भारती संस्था जिला चिकित्सालय मंदसौर के परिसर में कोरोना मरीजों एवं उनके परिजनों के बीच सेतु का कार्य करते हुए प्रतिदिन सेवा  में जुटी हुई हैं। सेवा भारती के सेवा प्रकल्प को देखते हुए प्रसिध्द भागवताचार्य पंडित भीमाशंकर शास्त्री धारियाखेड़ी वाले महाराज श्री ने 1000  स्टीम मशीन सेवा भारती के माध्यम से कोरोना मरीजों एवं उनके परिजनों को जिला चिकित्सालय परिसर में वितरित की। वही महाराज श्री  ने सीतामऊ फाटक स्थित अपना घर निराश्रित बालग्रह के संचालन व्यवस्था में 21000 की नगद राशि अपना घर के अध्यक्ष बृजेश जोशी को प्रदान की। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ चौधरी ,भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के . एल. राठौड़ सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन सेवा भारती के पदाधिकारी गण उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर बालाजी किसान सेवा समिति मंदसौर ने 33 ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा भारती को कोविड मरीजो की सेवा हेतु भेंट किये । बालाजी किसान सेवा ने आज 21 मई को 10 सिलेंडर 40 लीटर ओर 8 सिलेंडर 10 लीटर  के सेवा भारती को प्रदान किये तथा पूर्व में 12 मई को 10 सिलेंडर 40 लीटर व 5 सिलेंडर 10 लीटर ऑक्सीजन क्षमता के प्रदान कर चुके हैं जो सेवा भारती के माध्यम से कोविड केयर सेंटर रेवास देवड़ा, पमनानी हॉस्पिटल, आई एम ए कोविड सेंटर अग्रवाल धर्मशाला बस स्टेंड पर मरीजो के काम आ रहे हैं। आज बालाजी किसान सेवा समिति के माध्यम से सेवा भारती को ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट करते समय समिति के संरक्षक बंशीलाल गुर्जर ,अध्यक्ष सत्यनारायण सोमानी,  सूरजमल गर्ग चाचाजी,  कन्हैयालाल सोनगरा ,अरुण जेन, कांतिलाल जैन, श्यामलाल पारख दाऊभाई विजयवर्गीय , अशोक कर्णावट संजय लोढ़ा, सुशील तरवेचा, राजेंद्र नाहर,  नारूभाई नरेंद्र अन्ना, पप्पू सिंह झाला, अशोक विजयवर्गीय,  मोहनलाल चौहान, राजेश गुर्जर सहित बड़ी संख्या में सेवा भारती के कार्यकर्ता उपस्थित थे।  

 


Chania