Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

*मंदसौर। 27 मई को रात्रि 9 बजे से 10 बजे तक लगभग एक घंटा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यूनाइटेड किंगडम ब्रिटेन के शेफील्ड में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. तुषार जैन जो की मूलत: मंदसौर के डॉ श्री आरके जैन तथा श्रीमती कमला जैन के सुपुत्र तथा डॉ. नितिन जैन के छोटे भाई हैं, कोरोना वायरस की तीसरी संभावित लहर में बच्चों के ऊपर आशंका और संभावना को लेकर मंदसौर के वरिष्ठ विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, कलेक्टर श्री मनोज पुष्प, उद्योगपति श्री प्रदीप गनेड़ीवाल तथा डॉ नितिन जैन ने डॉ तुषार जैन से विस्तार से चर्चा की।*
*विषय के संदर्भ में श्री तुषार जैन का कहना था कि मंदसौर जिले में दो समूह में बच्चों की कुल संख्या जिला प्रशासन द्वारा निकाली जाना चाहिए। जिसमें एक समूह एक वर्ष से 10 वर्ष की उम्र का तथा दूसरा समूह 10 वर्ष से 18 वर्ष की उम्र के मध्य का हो‌। डॉ जैन ने यह भी कहा कि जिला चिकित्सालय में संभावित लहर को देखते हुए बच्चों का न्यूनतम 50 पलंगों या अधिकतम 100 पलंगों वाला एक सर्व सुविधा युक्त वार्ड हो, जिसमें वेंटिलेटर भी हो, की तैयारी करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि कोविड और नॉन कोविड दो अलग-अलग व्यवस्थाएं होना चाहिए।*
*आंशिक रूप से अस्मटेमेटिक और माइल्ड बच्चों को एक कोविड सेंटर पर रखना चाहिए तथा गंभीर बच्चों को दूसरे को कोविड सेंटर पर रखा जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को प्रारंभिक लक्षण आने पर उनके ऊपर विशेष ध्यान देना होगा, उन्हें आइसोलेट किया जाना चाहिए। आइसोलेशन दवाई की कीट दी जाना चाहिए।* *परिवार के सदस्य विशेषकर माता-पिता को समझा कर होम कोरोनटाइन करना चाहिए। मामूली बुखार, सर्दी, उल्टी, दस्त, निमोनिया जैसी शिकायत पर परिजनों को गंभीर होना चाहिए। प्रारंभिक दौर में ही बच्चों की एंटीजन रेपीड जांच की आवश्यकता पड़ सकती है।*
*डॉ. तुषार ने कलेक्टर श्री पुष्प से अनुरोध किया कि ऐसे बच्चों की संख्या के आंकड़ों से उन्हें अवगत कराएं, ताकि जिले में उसकी संभावना को देखते हुए उस अनुरूप कार्य किया जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यक उपकरण, मेडिसन और अन्य व्यवस्थाएं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई एम ए) की गाइड लाइन के हिसाब से की जाना सुनिश्चित होगी।*
*विधायक श्री सिसोदिया, कलेक्टर श्री पुष्प, उद्योगपति श्री गनेडीवाल, तथा डॉ नितिन जैन ने डा. जेन से अनेक प्रश्न जिज्ञासा स्वरूप पूछे, जिनका उन्होंने बहुत अच्छे से उत्तर भी दिया। बतौर सावधानी और आगामी रणनीति के अनुसार इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभावित आशंका के मद्देनजर यह तैयारी प्रारंभ कर दी है।*
Chania