Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

पिकअप में लहसुन के कट्टों के बीच छिपाकर ले जा रहे थे
सीतामऊ जनसारंगी।
लाॅकडाउन में शराब की दूकाने बंद थी लेकिन राजस्थान की और से आने वाली अवैध शराब का कारोबार पूरी तरह से चालु रहा जबकी पुलिस लगातार इसकी धरपकड़ कर रहीं है। सोमवार को भी सीतामऊ पुलिस ने करीब पौने दो लाख रूपए की अवैध शराब को जप्त कर चार तस्करों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए शराब तस्कर लहसुन के कटृो के बीच छुपाकर पिकअप में भरकर शराब ले जा रहे थे।
यह जानकारी देते हुए सीतामऊ पुलिस ने बताया कि पुलिस ने शराब तस्करों पर कार्रवाहीं करते हुए चार तस्करों को हिरासत में उनके कब्जे से 48 पेटी राॅयल व्हिस्की अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 84 हजार 320 रूपऐ एवं अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक आरजे 25 जीए 2607 को भी पुलिस ने मौके से जप्त किया। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर  भार्गव पेट्रोल पम्प के सामने सीतामऊ पर पुलिस ने नाकाबंदी कर पिकअप क्रमांक आरजे 25 जीए 2607 वाहन की चैकिंग की तो उसमें लहसुन के कट्टों के नीचे छुपाकर अवैध रूप से परिवहन की जा रही 48 पेटी अवैध राॅयल व्हिस्की अंग्रेजी शराब को आरोपियांे के कब्जे से जप्त कर जाकिर हुसैन पिता सुल्तान हुसैन जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी बोरदा थाना सुनैल  जिला झालावाड़ राजस्थान, गोविन्द पिता गोवर्धन प्रजापति उम्र 24 साल जाति कुम्हार निवासी बोरदा थाना सुनैल जिला झालावाड़ राजस्थान, बजरंग पिता दयाराम राठोर उम्र 20 साल निवावसी बोरदा थाना सुनेल जिला झालावाड़ राजस्थान,राहुल पिता किशोरसिंह राजपुत उम्र 19 साल निवासी बोरदा थाना सुनेल जिला झालावाड़ राजस्थान को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 468ध्21, धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियांे से शराब तस्करी करने वाले अन्य तस्करों के संबध मे गहन पूछताछ की जा रहीं है।
अन्य जगहों पर भी हुई कार्रवाहीं
मंदसौर जनसारंगी।
 पुलिस ने अवैध शराब के साथ आरोपियों को पकड़ा है। अफजलपुर पुलिस ने बताया कि अभय पिता देवाजी निवासी अरनिया गुर्जर को तीन लीटर शराब के साथ कुचडाद अरनिया गुर्जर रोड से पकड़ा है। मल्हारगढ पुलिस ने बताया कि लालसिंह पिता रामचंद्र निवासी पामाखेडा को 25 लीटर शराब के साथ गांव से गिरफ्तार किया है। सुवासरा पुलिस ने बताया कि सूरजसिंह पिता गंगाराम निवासी गंगधार को तीन लीटर शराब के साथ झोटवाली पिपलिया आम रोड से गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह से सुवासरा ढोढर रोड से कृपालसिहं पिता बापूसिंह निवासी सुवासरा गांव को तीन लीटर शराब के साथ पकड़ा गया है। गरोठ पुलिस ने चार लीटर शराब के साथ शंकरसिंह पिता मानसिंह निवासी रोज्या को गांव से पकड़ा है।

Chania