Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

पति ने बताया ???? नहीं मिली पूरी पगार, इस माह की पगार के बाद दिलाने वाला था नया मोबाइल.....
मां प्रेम बाई ने बताया मेरी इकलौती बेटी को जलाकर ले ली जान..... ..
भानपुरा । शनिवार बीती रात 11 बजे नगर भानपुरा के वार्ड नंबर 15 स्थित मगनजी की बाड़ी छत्री मार्ग स्थित कॉलोनी में 20 वर्षीय नवविवाहिता ने घर में रखे ज्वलनशील पदार्थ से अपने ऊपर  डाल कर आग लगालु  नवविवाहिता दीपिका 20 वर्ष पति नितेश माली निवासी बोलियां तहसील गरोठ की शादी भानपुरा निवासी नितेश माली 24 वर्ष से 11 सितंबर 2019 को कोर्ट मैरिज के आधार पर हुई थी। के द्वारा शनिवार रात 11:00 बजे के लगभग मकान की पहली मंजिल पर अपने कमरे से बाहर गैलरी में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली, जिसके  चलते जलने से महिला की मौत हो गई।
प्रातः मौके पर टीआई कमलेश कुमार सिंगार, नायब तहसीलदार रामकिशन अहिरवार, एसआई ममता अलावा एवं पुलिस दल मौके पर पहुंचा एवं मौके पर जाकर ससुराल एवं पियर पक्ष के परिवार जनों के बयान लिए गए एवं अन्य कागजी कार्यवाही की गई।
मृतका के पति ने बताया कि उसका दीपिका के साथ कोर्ट मैरिज हुई थी जिसे दोनों परिवार जनों ने सहज स्वीकार किया था। वह कपड़े की दुकान पर नौकरी करता है एवं लॉकडाउन के चलते पर्याप्त पगार नहीं मिल पाई थी पत्नी ने नए मोबाइल की फरमाइश की थी। हालांकि उसके पास पुराना मोबाइल था जिस पर वह गेम एवं सीरियल देखती थी। संयुक्त परिवार में रहते उसके कमरे में टीवी नहीं था पति नितेश ने बताया कि मैंने उससे वादा किया था कि तुम्हें नया मोबाइल अगले माह दिला दूंगा। वह नए मोबाइल की जिद कर रही थी। रात 11 बजे के पहले पत्नी दिपीका ने अपने पाइजेब खोल कर रख दिये। मुझे नींद आ गई तो वह चुपके से बाहर निकली मेरे कमरे का दरवाजा बाहर से कुंडी लगा कर बंद कर दिया व घर पर मेरे पिताजी द्वारा लकड़ी का काम करने के कारण उपयोग में लिए जाने वाले पेट्रोल की केन घर के चौक में रखी रखी थी परिवार के सभी लोग अपने कमरों में सो रहे थे। वह चुपके से पेट्रोल की केन नीचे से लेकर आई व गैलरी में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। उसके चिल्लाने की आवाज आने के बाद घर वाले इकट्ठे हुए व पुलिस तथा एंबुलेंस वाले को फोन लगाया परंतु दीपिका की मौत हो चुकी थी।
प्रातः बोलिया से मृतिका दीपिका के परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर मृतिका दीपिका की माता प्रेम बाई ने पत्रकारों को बताया कि मेरी बेटी नहीं मर सकती, वह मेरी इकलौती बेटी थी। मैं उसे हमेशा उसकी पसंद का सामान देती रहती थी। मोबाइल भी दे सकती थी। रात 9 बजे मेरी उससे बात हुई तो उसने ससुराल वालों से कहासुनी की बात के चलते सवेरे से भोजन नहीं किया था। मैंने जब जवांई नितेश से फोन पर कहा कि इसको समझा कर भोजन करवा दो बेटे, तो नितेश ने कहा कि आपने पहले ही मेरा क्या कर लिया जो अब कर लोगे।
मृतिका के पति नितेश एवं देवर अशोक व अन्य परिजनों ने बताया कि हमारी किसी तरह से कोई माथापच्ची नहीं हुई थी। मोबाइल दिलाना था परंतु नया दिलाते उसके पहले ही उसने आत्महत्या कर ली। हमें विश्वास नहीं हो रहा है कि वह ऐसा भी कर सकती थी। हमारे द्वारा किसी भी तरह से परेशान करने के आरोप बेबुनियाद है। इस घटना से समीपस्थ निवासरत कॉलोनी मे शोक की लहर छा गई।
टीआई कमलेश कुमार सिंगार ने पत्रकारों को बताया कि नवविवाहिता की मौत हुई है, प्रारंभिक तौर पर मर्ग कायम कर जांच में लिया है, नवविवाहिता की जलने से हुई मौत का मामला है, जिसकी की पूरी तरह से जांच की जाएगी एवं जांच के बाद मामले में अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
श्री सिंगार ने बताया कि नवविवाहिता की मौत के मामले में मृतिका के पियर वाले परिवार जनों को शव सौंपा गया। किंतु दाह संस्कार भानपुरा में किया गया

Chania