Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

भोपाल में की मुलाकात, उदयपुर के चिन्हित निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से लाभांवित किए जाने का भी किया आग्रह
मंदसौर  ।मंदसौर में बहुप्रतिक्षित मेडिकल काॅलेज और ट्रामा सेंटर का शिलान्यास और कोरोना की जांच के लिए निर्मित की गई आरटीपीसीआर लेब को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान आॅनलाईन शुभारंभ करेगें। वरिष्ठ विधायक यशपालसिंह सिसोदिया के आग्रह पर सीएम ने इसकी सहमती दे दी है। भोपाल में मंत्रालय में मुलाकात के दौरान श्री सिसोदिया ने सीएम को कोविड के दौरान मंदसौर में की गई व्यवस्थाओं से अवगत कराते हुए मंदसौर एवं नीमच जिले के उदयपुर के निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान की राशि से लाभांवित किए जाने का भी आग्रह किया।
मंगलवार को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान से मुलाकात के दौरान वरिष्ठ विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने अवगत कराया कि मंदसौर में मेडिकल काॅलेज के लिए भूमि का चयन हो गया है इसके लिए केबिनेट की स्वीकृति की प्रतिक्षा है। सीएम ने आश्वस्त किया कि केबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को सम्मिलित कर इस पर निर्णय कर लिया जाऐगा। श्री सिसोदिया ने शीघ्र ही मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास करने का भी आग्रह किया तथा अवगत कराया कि मंदसौर में ट्रामा सेंटर का निर्माण भी किया जाना है इसके लिए भूमि का चयन कर लिया गया है और निर्माण एजेंसी भी पीआईयू को तय कर दिया गया है। इसके शिलान्यास की भी सीएम ने स्वीकृति दी तथा जिला अस्पताल में ही कोविड मरीजों की जांच के लिए विधायक निधी एवं उघोगपति प्रदीप गनेडीवाल के सहयोग से निर्मित हुई आरटीपीसीआर लेब का निर्माण अंतिम चरण में है इसका शुभारंभ कि जाना है।
विधायक श्री सिसोदिया के आग्रह पर मुख्यमंत्री श्री चैहान ने मेडिकल काॅलेज एवं ट्रामा सेंटर का शिलान्यास एवं आरटीपीसीआर लेब का शुभारम्भ वर्चुअल यानी आॅनलाईन माध्यम से किए जाने की सहमती प्रदान की। इसके लिए शीघ्र ही तारिख भी तय कर दी जाऐगी।
मुलाकात के दौरान सीएम श्री चैहान कोविड के दौरान किए गए प्रयासों, कार्यो आदि के बारे में जानकारी साझाा करी इस दौरान विधायक श्री सिसोदिया ने उन्हें मंदसौर में किए गये कार्यो की जानकारी दी ओर कहा कि मंदसौर के जिला चिकित्सालय की क्षमता से कहीं ज्यादा कोरोना मरीजों का उपचार शासकीय स्तर पर ही किया गया है, जिला चिकित्सालय के अलावा शासकीय नर्सेस ट्रेनिंग सेंटर जीएनएमटीसी तथा पाॅलिटेक्निक काॅलेज में मरीजों के लिए पलंग इत्यादि की व्यवस्था कर उपचार किया गया साथ ही मंदसौर के 6 निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों के उपचार की व्यवस्था की गई इसमें मंदसौर के चिकित्सक, आयुष चिकित्सक, पेरामेडिकल स्टाॅफ,जीएनएम संकट मोचन की भूमिका में सामने आऐ है शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए द्वारा जिस सिद्धत से इन्होंने मरीजों की सेवा की गई है वह वास्तव में काबिले तारीफ है इसलिए भविष्य में इन्हें स्थाई अवसर मिले, प्रकिृया में प्राथमिकता दी जानी चाहिऐ। श्री सिसोदिया ने  कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर किए जाने वाल इंतजामों के बारे में भी सीएम से विस्तार से चर्चा करते हुए मंदसौर में बच्चों के लिए सौ पलंग का सर्वसुविधायुक्त आईसीयू भवन निर्माण किए जाने की मांग की और कहा कि मंदसौर-नीमच जिले के अनेक मरीज समीप्रस्थ राजस्थान के उदयपुर उपचार के नामचीन निजी चिकित्सालयों में उपचार के लिए जाते है इसलिए दोनो जिले के मरीजों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान की राशि से उदयपुर में भी लाभांवित करने का आग्रह किया, उन्होंने कहा कि उदयपुर के तीन प्रमुख नामचीन अस्पतालों में मंदसौर-नीमच जिले के मरीजों को स्वीकृत कर सीधे निजी अस्पतालों को भेजी जाऐगी तो मरीजों को राहत मिलेगी।
चर्चा के दौरान श्री सिसोदिया ने कृषि उपज मंडियों में किसानों को होने वाली परेशानियों से भी अवगत कराया और कला कि बड़ी कृषि उपज मंडियों में ट्रेक्टर-ट्राली व अन्य वाहनों से उपज नीलाम होने के लिए आती है वहां इलेक्ट्रानिक तोल कांटे बढाऐ जाने चाहिए इसके साथ ही तोल कांटे पर किसान की उपज का तोल निशुल्क किया जाना चाहिऐ। इसकी व्यवस्था मंडिया अपने संसाधनों से कर सकती है। इस व्यवस्था से किसानों को तो राहत मिलेगी ही कुछ लोगों को रोजगार भी मिल पाऐगा।
विधायक श्री सिसोदिया ने एसीएस स्वास्थ्य मो सुलेमान तथा वरिष्ठ आईएएस स्वास्थ्य आयुक्त आकाश त्रिपाठी व वरिष्ठ आईएएस पी नरहरी  से भी मुलाकात की तथा उन्हें भी कोविड के दौरान मंदसौर को जो सहयोग मिला उसके लिए धन्यवाद दिया।
Chania