Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर जनसारंगी।
अनलाॅक होने के बाद जैसे-तैसे बाजार पटरी पर आया है जिसके कारण बस स्टेण्ड पर थोड़ी रौनक दिखने लगी थी जिससे यहां के व्यापारियों को थोड़ी उम्मीद भी बंधी थी लेकिन नगर पालिका ने इस पर ग्रहण लगा दिया। अमृत योजना के तहत नाला निर्माण यहां शुरू कर दिया गया जिससे अगले कुछ दिनों के लिए यहां बसों की आवाजाहीं को बंद कर उत्कृष्ट स्कूल के मैदान को बसों का अस्थाई बसेरा बनाया गया है।हालांकि नाला बनने से बरसात में पानी भरने की बरसों पूरानी समस्या से निजाद मिलने की उम्मीद है लेकिन बस स्टेण्ड कुछ दिन बंद रहने से अनलाॅक में पटरी पर लोटने की कोशिश में जूटे व्यापारियों के लिए नुकसानदायक भी है।
दरअसल नाला निर्माण लाॅकडाउन अवधी में भी किया जा सकता था क्योंकि इस दौरान दूकाने भी बंद थी और बसों की आवाजाहीं भी  नहीं थी और ना ही यातायात का दबाव था बावजूद इसके नगर पालिका के जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया और अब जैसे ही बाजार खुला नगर पालिका के कारिंदों ने नाला निर्माण का हवाला देकर बस स्टेण्ड को यहां से विरान कर दिया। इसी के चलते एक बार फिर व्यापारियों के सर पर आर्थिक संकट गहराने लगा है। नेहरू बस स्टेण्ड का असर न केवल बस स्टेण्ड क्षेत्र में बल्कि शहर के ह्दय स्थल भारत माता चैराहे से लेकर घंटाघर, सदर बाजार, धानमंडी, सम्राट मार्केट, कालाखेत तक के व्यापार पर भी पड़ता है ।ऐसे में पहले ही दिन पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ था। इसके साथ ही बस संचालकों को भी बारिश के दौरान उत्कृष्ट मैदान में होने वाले कीचड़ की समस्या परेशान कर रहीं है क्योंकि बारिश होने के बाद मैदान में पानी जमा होकर कीचड़ हो जाता है। ऐसे में बसों और यात्रियों को अंदर जाना काफी मुश्किल होगा। बस संचालकों के अनुसार नाला निर्माण में पद्रह से तीस दिन का समय भी लग सकता है। ऐसे में आने वाली समस्या से निजात दिलाने की मंाग बस संचालकों ने की है। नेहरू बस स्टैंड पर इंदौर, भोपाल, उज्जैन, नागदा, जावरा, दलोदा, नाहरगढ, भावगढ़, करजू, भानपुरा, गरोठ, सीतामऊ और राजस्थान व गुजरात से आने जाने वाली बसों का स्टॉपेज रहता है।

Chania