Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

चुंबकिय शक्ति उत्पन्न होने का दावा, विडियों वायरल कर जांच कराने की मांग करी बाद में पलटे बोले नहाने के बाद ऐसा नहीं हुआ
मंदसौर जनसारंगी।

इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों से कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद शरीर में चंुबकीय शक्ति पैदा होने का दावा कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला मंदसौर में भी गुरूवार को सामने आया, समाजसेवी राजाराम तंवर ने एक विडियों वायरल कर कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के बाद उनके शरीर में चुंबकिय शक्ति उत्पन्न होने का दावा किया जिसमें उनके पेट, कंधों, पीठ और हाथ पर सिक्के, चम्मच इत्यादि चिपकने का दावा किया। इसके कुछ देर बाद उन्होंने स्पष्ट भी किया कि नहाने के बाद ऐसा नहीं हो रहा है।
हाल ही में राजाराम तंवर ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया, उन्होने एक विडियों वाॅयरल कर कहा कि टेलीविजन के माध्यम से देखा कि वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के बाद कई लोगों के शरीर पर लोहे की सामग्री चिपक रहीं है इसके बाद मैने भी इसका परीक्षण किया, हाल ही में मैने कोरोना का दूसरा टीका लगवाया इसके बाद मेरे शरीर पर भी सिक्के, लोहे के चम्मच इत्यादि चिपक रहे है ।ऐसे में स्वास्थ्य विभाग इसकी जांच कराऐ कि वैक्सीन लगने के बाद शरीर चुंबकीय क्यों हो रहा है। हालांकि उन्होंने इसके कुछ देर बाद एक और विडियों जारी किया और कहा कि नहाने के बाद शरीर पर सिक्के आदि नहीं चिपक रहे थे। इसके साथ ही मेरे परिवार के दूसरे लोगों के शरीर पर भी नहीं चिपक रहे थे।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डाॅ के.एल. राठौर ने इस दावे को पूरी तरह से नकार दिया और साफ कहा कि चंुबकीय शक्ति हर व्यक्ति के शरीर में होती है किसी में कम किसी में ज्यादा, इसमें वैक्सीन का कोई लेना-देना नहीं है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।
उधर राजाराम तंवर का विडियों वायरल होने के बाद मंदसौर में भी लोगों में चर्चा का दौर शुरू हो गया। हालांकि विडियों में कोई भी लोहे का सामान उनके शरीर पर चिपका हुआ नहीं दिखा, स्टील के चम्मच इत्यादि चिपके हुए थे लेकिन स्टील के बर्तनों में लोह तत्व होता है लेकिन इसकी मात्रा कम होती है ऐसे में इन्हें लोहे का नहीं कहा जा सकता है। लेकिन आम जन इस विडियों को देखकर आश्चर्यचकीत भी है क्योंकि तंवर के पेट, कंधे, हाथ और पीठ पर स्टील के चम्मच इस तरह से चिपक गऐ जैसे उन्हंे किसी स्टेण्ड में लगाया गया हो वह भी एक दो नहीं बल्कि एक साथ करीब एक दर्जन चम्मच वह भी अलग-अलग आकार और डिजाईन के उनके शरीर पर चिपक गए यहीं नहीं उनके हिलने-डूलने से भी तब तक नहीं निकल रहे थे जब तक कि उन्हें हटाया नहीं जाऐ। इसी के चलते विडियों आम जन के आकर्षण का केन्द्र भी था। विशेषज्ञों का भी कहना है कि पसीने के कारण शरीर पर कोई वस्तु चिपक सकती है इससे वैक्सीन का कोई लेना देना नहीं है।
हर व्यक्ति के शरीर में रहता है चुंबकिय तत्व
हर व्यक्ति के शरीर में चुंबकीय तत्व रहता है किसी में कम रहता है किसी में ज्यादा, दूसरा चम्मच, सिक्के इत्यादि लोहे के नहीं बल्कि स्टील के रहते है। जिसके शरीर में चंुबकीय तत्व ज्यादा होता है उनके शरीर पर चिपक सकता है लेकिन इसका वैक्सीन से कोई लेना-देना नहीं है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इस तरह के विडियों अन्य जगहों से भी आऐ है लेकिन कहीं भी इसका वैक्सीन से कोई संबंध नहीं निकला है। कोविड से बचने का टीकाकरण सबसे बेहतर उपाय है और वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।
डा के.एल. राठौर, सीएमएचओं

Chania