Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

काॅलेज के नौ हजार विद्यार्थियांें का इम्तिहान आज से, घरों से ही करेंगें प्रश्न पत्र हल मंदसौर जनसारंगी। कोरोना संक्रमण के बीच लगातार दूसरे वर्ष इस बार भी विद्यार्थियों को घर बैठे ही इम्तिहान देना होगा, स्नातक एवं स्नात्कोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाऐ आज 28 जून से प्रारम्भ हो रहीं है जिसमें करीब 9 हजार विद्यार्थी सम्मिलित होंगें और अपने घर पर बैठकर ही परीक्षा पत्र हल करेंगे। ओपन बुक प्रणाली से होने वाली परीक्षाओं के लिए रविवार को भी महाविघालय में तैयारियां चलती रहीं। विश्व विद्यालय द्वारा अपनी वेबसाईड पर प्रश्न पत्र डाले जाऐगें जहां से विद्यार्थी डाउनलोड़ करेगें । इसके अलावा महाविद्यालय से भी प्रश्न पत्रों को टेलीग्राम गु्रप के माध्यम से विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाऐगा। विघार्थी अपने घर पर बैठकर ही प्रश्न पत्र हल करेंगे और पांच दिनों में जिले भर में बनाऐ गये संग्रहण केन्द्रों पर जाकर उत्तरपुस्तिकाओं को जमा कराऐगें। विश्वविघालय द्वारा उत्तरपुस्तिका जमा करने के लिए विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए जिलेभर में 10-12 किमी की दूरी पर एक केन्द्र बनाया गया है। रविवार को सभी कालेजों में परीक्षा आयोजन संबंधी तैयारियां चलती रहीं। ओपन बुक परीक्षा में परीक्षार्थी घर बैठकर ही परीक्षा देंगे। 28 जून से दो जुलाई तक विद्यार्थी प्रश्न-पत्र हल करेंगे और तीन जुलाई को उत्तर पुस्तिकाओं को संग्रहण केंद्र पर जमा करवाना होगी। विद्यार्थियों को अधिक दूर न जाना पड़े। इसके जिलेभर में 21 संग्रहण केंध बनेंगे। जिले में 16 महाविद्यालय एवं पांच हायर सेकंडरी स्कूलों को उत्तरपुस्तिकाएं संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं। उत्तर पुस्तिका में पर रोल नंबर, नामांकन क्रमांक, महाविद्यालय का नाम, विश्वविद्यालय का नाम तथा पूर्व घोषित परीक्षा केंद्र का नाम, नियमित व स्वाध्यायी भी लिखना होगा।.

x
मंदसौर जनसारंगी।
कोरोना संक्रमण के बीच लगातार दूसरे वर्ष इस बार भी विद्यार्थियों को घर बैठे ही इम्तिहान देना होगा, स्नातक एवं स्नात्कोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाऐ आज 28 जून से प्रारम्भ हो रहीं है जिसमें करीब 9 हजार विद्यार्थी सम्मिलित होंगें और अपने घर पर बैठकर ही परीक्षा पत्र हल करेंगे। ओपन बुक प्रणाली से होने वाली परीक्षाओं के लिए रविवार को भी महाविघालय में तैयारियां चलती रहीं। विश्व विद्यालय द्वारा अपनी वेबसाईड पर प्रश्न पत्र डाले जाऐगें जहां से विद्यार्थी डाउनलोड़ करेगें । इसके अलावा महाविद्यालय से भी प्रश्न पत्रों को टेलीग्राम गु्रप के माध्यम से विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाऐगा। विघार्थी अपने घर पर बैठकर ही प्रश्न पत्र हल करेंगे और पांच दिनों में जिले भर में बनाऐ गये संग्रहण केन्द्रों पर जाकर उत्तरपुस्तिकाओं को जमा कराऐगें।

विश्वविघालय द्वारा उत्तरपुस्तिका जमा करने के लिए विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए जिलेभर में 10-12 किमी की दूरी पर एक केन्द्र बनाया गया है। रविवार को सभी कालेजों में परीक्षा आयोजन संबंधी तैयारियां चलती रहीं। ओपन बुक परीक्षा में परीक्षार्थी घर बैठकर ही परीक्षा देंगे। 28 जून से दो जुलाई तक विद्यार्थी प्रश्न-पत्र हल करेंगे और तीन जुलाई को उत्तर पुस्तिकाओं को संग्रहण केंद्र पर जमा करवाना होगी। विद्यार्थियों को अधिक दूर न जाना पड़े। इसके जिलेभर में 21 संग्रहण केंध बनेंगे। जिले में 16 महाविद्यालय एवं पांच हायर सेकंडरी स्कूलों को उत्तरपुस्तिकाएं संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं। उत्तर पुस्तिका में पर रोल नंबर, नामांकन क्रमांक, महाविद्यालय का नाम, विश्वविद्यालय का नाम तथा पूर्व घोषित परीक्षा केंद्र का नाम, नियमित व स्वाध्यायी भी लिखना होगा।

Chania