Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

पशुपतिनाथ के दर्शन करेंगें, विधायक और पूर्व मंडी अध्यक्ष के निवास पर जाऐंगें, भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से चर्चा
मंदसौर जनसारंगी।
कभी कांग्रेस के कद्धावर नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक साल पहले यानी मार्च 2020 में भाजपा में शामिल होने के बाद से पूरे प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल हुआ और प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बन गई । इस परिवर्तन का सुत्रधार भी मंदसौर को ही माना जा रहा है क्योंकि सबसे पहले मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा से कांगंे्रस से निर्वाचित वर्तमान प्रदेश सरकार में मंत्री हरदीपसिंह डंग भाजपा में शामिल हुए और इसके साथ ही राजनीतिक उथल-पुथल की शुरूआत हुई। इस उथल-पुथल से मंदसौर संसदीय क्षेत्र में भी नऐ राजनीतिक समीकरण बनते दिख रहे है क्योंकि सिंधिया लगातार इस क्षेत्र में अपना दखल बढा रहे है। पहले उन्होंने भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति में अपने पांच सिपहसालारों को मौका दिलवाया इसके बाद मंदसौर जिला प्रभारी मंत्री के रूप में अपने समर्थक को काबिज कराया और अब कल 4 एवं 5 जुलाय को सिंधिया मंदसौर संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आ रहे है। वे पूरे तीन दिन मालवाचंल के नीमच से लेकर इंदौर तक का दौरा करेंगें। चैथे दिन सुबह यानी 7 जुलाई को इंदौर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगें। मंदसौर आगमन के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता के यहां डीनर करेंगें और अगली सुबह भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन के साथ अपना दौरा शुरू कर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया और पूर्व मंडी अध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर के निवास पर जाऐगें और भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।
भाजपा में शामिल होने के बाद सिंधिया का कल पहला मंदसौर संसदीय क्षेत्र का दौरा है। हालांकि अभी उनका अधिकृत दौरा नहीं आया है लेकिन कयास लगाए जा रहे है कि 4 जुलाई को वायुयान से उदयपुर आऐंगे वहां से कार द्वारा नीमच पहुंचेगें और रात करीब साढे 8 बजे मंदसौर आऐगंे। इस दौरान डीनर सांसद सुधीर गुप्ता के निवास पर होगा।
अगली सुबह 5 जुलाय को सिंधिया भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर अपने मंदसौर दौरे की शुरूआत करेंगे इस दौरान विधायक यशपालसिंह सिसोदिया और पूर्व मंडी अध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर के निवास पर जाऐगें। इसके अलावा जिन भाजपा पदाधिकारियों के परिवार में कोरोना से मृत्यु हुई है उनके निवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। बाद में भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे और यहीं से संसदीय क्षेत्र के जावरा के लिए प्रस्थान करेंगें। यहां भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद सिंधिया  रतलाम, उज्जैन, धार, देवास, इंदौर जिले का दौरा करेंगे।
सिंधिया का दौरा न केवल मंदसौर संसदीय क्षेत्र बल्कि पूरे मालवाचंल में महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं। क्योंकि इस दौरान पूरे चार दिनों तक यानी 4 जुलाई से लेकर 7 जुलाई की सुबह तक मालवाचंल में रहेंगे। एक दिन रात्री विश्राम सिंधिया रियासत के अंग माने जाने वाले मंदसौर में करेंगे तथा दो दिन रात्री विश्राम मालवा के प्रमुख और प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में करेंगे।
सिंधिया की इस दस्तक को राजनीतिक हलकों में कई मायनों में देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि 2019 के चुनाव में गुना सीट से सिंधिया कांग्रेस के टिकीट पर पराजित होने के बाद अब अपने लिए नई चुनावी जमीन तलाश रहे है। इसमें मंदसौर उनके माफिक बैठ रहा है क्योंकि सिंधिया परिवार का मालवा से गहरा नाता रहा है। मंदसौर को ग्वालियर रियासत का अंग माना जाता है इसी के चलते सिंधिया परिवार यहां से अपना पारिवारिक रिश्ता बताता है। यहीं कारण है कि मंदसौर संसदीय क्षेत्र में सिंधिया समर्थकों की कमी नहीं है और अब भाजपा में शामिल होने के बाद भी उन्होंने प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति ने उन्होंने अपने समर्थकों को भी पूरी तवज्जों दिलाई और संसदीय क्षेत्र से पांच नेताओं को इसमें जगह दिलवाई अब अपने समर्थक राज्यवर्धनसिंह दत्तीगांव को मंदसौर जिले का प्रभारी बनाकर यहां की कमान पूरी तरह से अपने हाथ में ले ली है।
यह है पल-पल दौरा
4 जुलाई
दोप. 1.20 दिल्ली से प्रस्थान
    2.45 उदयपुर आगमन
शाम 5.00 बजे नीमच आगमन
रात्री 8.30 बजे नीमच से प्रस्थान
   9.30 बजे मंदसौर आगमन
मंदसौर में रात्री विश्राम
5 जुलाई 2021
प्रातः 9 से 11 बजे तक  मंदसौर
प्रातः 11.30 बजे मंदसौर से प्रस्थान
12.20 बजे जावरा आगमन
1.20 बजे पिपलोदा
2.40 बजे रतलाम आगमन
4.20 बजे रतलाम से प्रस्थान
4.40 बजे सरवन
5.20 बजे बदनावर आगमन
6.10 बजे बदनावर से प्रस्थान
7.10 बजे धार
रात्री 10.20 बजे इंदौर आगमन
रात्री विश्राम इंदौर
6 जुलाई 2021
प्रातः 10 बजे उज्जैन
दोप 1.40 बजे उज्जैन से प्रस्थान
2.20 बजे देवास आगमन
4.05 बजे देवास से प्रस्थान
शाम 5 बजे इंदौर आगमन
रात्री विश्राम इंदौर
7 जुलाई 2021
 प्रातः 8.15 बजे इंदौर से प्रस्थान
11.10 बजे दिल्ली आगमन


आधा दर्जन मंत्री रहेगें साथ
सिंधिया के मालवाचंल दौरे में करीब आधा दर्जन मंत्री उनके साथ रहेगें। सिंधिया के कट्टर समर्थकों में शुमार कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, महेंद्रसिंह सिसौदिया उदयपुर में एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी करेंगे। नीमच में मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद सुधीर गुप्ता सहित विधायक उनकी अगवानी करेंगे। मंदसौर जिले में प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग सहित विधायक व भाजपा जिलाध्यीक्ष सहित अन्य पदाधिकारी उनके साथ रहेंगे। उम्मीद की जा रहीं है कि इस दौरे में सिंधिया समर्थक अन्य मंत्री भी शामिल हो सकते है।

Chania